अयोध्या: सड़कों पर उतर अधिकारियों ने देखी व्यवस्था, परिक्रमार्थियों से पूछा कुशलक्षेम

अयोध्या: सड़कों पर उतर अधिकारियों ने देखी व्यवस्था, परिक्रमार्थियों से पूछा कुशलक्षेम

अयोध्या, अमृत विचार। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा अब चरम पर है। नंगे पांव आस्था की डगर पर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा है। हर तरफ केवल जय श्रीराम का उद्घोष ही सुनाई पड़ रहा तो वहीं साधु-संत भजन कीर्तन कर परिक्रमार्थियों का आस्था …

अयोध्या, अमृत विचार। जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा अब चरम पर है। नंगे पांव आस्था की डगर पर परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा है। हर तरफ केवल जय श्रीराम का उद्घोष ही सुनाई पड़ रहा तो वहीं साधु-संत भजन कीर्तन कर परिक्रमार्थियों का आस्था को प्रबल कर रहे हैं। परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर उतर का व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

अक्षय नवमी पर शुभ मुहूर्त के बाद शुरू हुई 14 कोसी परिक्रमा के बाद जिलाधिकारी नितीश कुमार, मंडलायुक्त नवदीप रिनवा, एसएसपी प्रशांत वर्मा व डीआईजी एपी सिंह सहित तमाम अधिकारियों ने सहादतगंज हनुमानगढ़ी, अफीम कोठी, नयाघाट, राम की पैड़ी, लता मंगेशकर चौराहा, हनुमान गुफा, नाका हनुमानगढ़ी सहित विभिन्न स्थानों पर जाकर व्यवस्थाएं देखीं और परिक्रमार्थियों स कुशल क्षेम भी जाना।

इसके अलावा परिक्रमा क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने का भी निर्देश दिया। लगभग 42 किमी की परिधि में होने वाले 14 कोसी परिक्रमा में शामिल हुए श्रद्धालुओं के खान-पान सहित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थानीय लोगों में उत्साह दिखाई दिया। परिक्रमा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर प्रसाद, फल व पेयजल पदार्थों का वितरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निकाला रोजगार का अवसर, 20 हजार पदों पर होने जा रही भर्ती

ताजा समाचार

Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता
Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था
New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया
विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं , बोले- सभापति जगदीप धनखड़