शाहजहांपुर: डीएम-एसपी ने यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आज से यातायात माह का शुभारंभ हो गया। शहर के खिरनी बाग स्थित चौराहे के पास यातायात जागरूकता शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम उमेश प्रताप सिंह व एसपी एस आनंद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जागरूकता शिविर के बाद जागरूकता को बाइक रैली भी निकाली गई। जिसे खिरनीबाग रामलीला …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। आज से यातायात माह का शुभारंभ हो गया। शहर के खिरनी बाग स्थित चौराहे के पास यातायात जागरूकता शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम उमेश प्रताप सिंह व एसपी एस आनंद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जागरूकता शिविर के बाद जागरूकता को बाइक रैली भी निकाली गई। जिसे खिरनीबाग रामलीला मैदान से हरी झंडी दिखाकर डीएम ने रवाना किया। साथ ही इस मौके पर डीएम ने हेलमेट भी वितरित किए।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: धूमधाम से मना श्री खाटू श्याम प्रभु का जन्मोत्सव कार्यक्रम, भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु
जागरूकता शिविर में डीएम ने कहा कि यातायात नियमो का पालन करने से खुद का जीवन तो सुरक्षित रहेगा ही, साथ ही दूसरों का भी जीवन सुरक्षित रहेगा। तुम्हारी जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें और हां, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात कतई न करें। एसपी एस आनंद ने कहा कि जगाया उसे जाता है जो सोया हुआ होता है, यहां तो सब जागरूक हैं लेकिन सभी को जागरूकता के साथ-साथ जिम्मेदार भी बनना होगा। उन्होंने बताया कि 10 माह में जिले में 617 दुघर्टनाएं हुईं, जिनमें 276 लोगों की जान चली गई और 409 लोग घायल हो गए।
उनके इलाज के लिए परिवार को कितनी दुश्वारियां झेलनी पड़ीं, जो फीस स्कूल में जमा करनी थी, या जिन रुपयों से और जरूरी काम करने थे, वह रुपये इलाज में लग गए। लिहाजा वाहन चलाते समय किसी तरह की लापरवाही न करें, ताकि खुद को और सामने वाले को किसी तरह का नुकसान पहुंचने पाए। एसपी सिटी संजय कुमार ने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए खुद जिम्मेदारी समझनी होगी और लोगों को भी समझानी होगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यदि कोई यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसका चालान कटेगा। पहले कम चालान कटते थे, लेकिन अब इसमें जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इस दौरान डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं नेहा देवी एवं अंकिता सक्सेना ने भी लोगों को जागरूक करते हुए यात्रा के दौरान दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने की अपील की।
कार्यक्रम में एआरटीओ महेंद्र प्रताप सिंह, टीआई आरपी सिंह आदि ने यातायात नियमों के विषय में जानकारी दी तथा ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह दुआ, जिलाध्यक्ष बुक सेलर्स एंड स्टेशनर्स एसोसिएशन गौरव बल्लभ गुप्ता तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्राएं शिक्षक व गणमान्य नागरिक सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा, डॉक्टर पर दर्ज हुई रिपोर्ट