बहराइच : झोलाछाप के इलाज से छात्र की मौत

बहराइच : झोलाछाप के इलाज से छात्र की मौत

अमृत विचार, बहराइच। जिले के गंगापुर गांव निवासी एक किशोर अपने नाना के यहां रहकर पढ़ाई करता था। सोमवार को छात्र के सिर ने दर्द होने पर उसे हरबंशपुर देवरा गांव में झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कई इंजेक्शन लगा दिया। दो घंटे बाद ही छात्र की मौत हो गई। पिता ने थाने में …

अमृत विचार, बहराइच। जिले के गंगापुर गांव निवासी एक किशोर अपने नाना के यहां रहकर पढ़ाई करता था। सोमवार को छात्र के सिर ने दर्द होने पर उसे हरबंशपुर देवरा गांव में झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कई इंजेक्शन लगा दिया। दो घंटे बाद ही छात्र की मौत हो गई। पिता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा लिखे जाने की मांग की है। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम गंगापुर निवासी महेश कुमार कौलिक ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि पुत्र प्रवीन कुमार (10) अपने नाना हरबंशपुर देवरा गांव निवासी मेवालाल के यहां रहकर पढ़ाई करता था। वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था। सोमवार को छात्र को अचानक सिर दर्द हुआ।

जिस पर नाना उसे गांव में स्थित झोलाछाप राजू उर्फ श्रीकांत के क्लीनिक पर ले गए। यहां झोलाछाप ने कई इंजेक्शन लगा दिया। जिससे शाम छह बजे छात्र की मौत हो गई। सूचना पाकर प्रवीन के पिता महेश कुमार गांव पहुंचे। उन्होंने थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोटमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें:- बहराइच: झोलाछाप के इलाज से महिला की मौत, शव पोस्टमार्टम को भेजा