तिहाड़ में सुरक्षा की कीमत 10 करोड़!, कॉनमैन सुकेश के लेटर बम पर सियासत तेज

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर का यह आरोप मोरबी की घटना से ध्यान भटकाने का प्रयास है कि उसने जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन को सुरक्षा राशि के तौर पर 10 करोड़ रुपए दिए। केजरीवाल ने कहा, पंजाब …
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर का यह आरोप मोरबी की घटना से ध्यान भटकाने का प्रयास है कि उसने जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येंद्र जैन को सुरक्षा राशि के तौर पर 10 करोड़ रुपए दिए। केजरीवाल ने कहा, पंजाब चुनाव से पहले, वह कुमार विश्वास के साथ आए। अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात में अपनी खराब हालत के चलते सुकेश को खड़ा किया है। यह मोरबी की घटना से ध्यान भटकाने की कोशिश है। चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को लिखे पत्र में दावा किया है कि उन्होंने जेल में बंद, ‘आप’ की सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को ‘सुरक्षा राशि’ के तौर पर 10 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।
बीजेपी की गुजरात में हालत इतनी ख़राब हो गयी है कि उसे देश के सबसे बड़े ठग की मदद लेनी पड़ रही है।
मीडिया सतर्क रहे – ये सारा नाटक मोरबी से मीडिया का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है। https://t.co/ww5pbTmgkD
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 1, 2022
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर एक ठग और जबरन वसूली करने वाला है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जेल में बंद AAP मंत्री सत्येंद्र जैन उनके दोस्त हैं, उस पत्र से यही पता चलता है। खबरों से मालूम पड़ा है कि ठग के घर में ठगी हो गई है और ठग का नाम है सुकेश चंद्रशेखर। और ठग के घर में ठगी करने वाले का नाम आम आदमी पार्टी और सत्येंद्र जैन है। केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग सिर्फ ‘भ्रष्टासन’ नाम का एक ही आसन जानते हैं और कोई आसन इन्हें नहीं आता है। जब से सत्ता में आए हैं, तब से एक-एक करके खुलासा हो रहा है।
बता दें कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल से दिल्ली के LG को पत्र लिखा जिसमें सत्येंद्र जैन और DG जेल पर धमकी-दबाव का आरोप लगाया है। पत्र में उनके वकील द्वारा पुष्टि की गई है कि उन्होंने दावा किया कि वे जैन को 2015 से जानते हैं और उन्हें जबरदस्ती 10 करोड़ रुपए संरक्षण राशि और 12.50 करोड़ रुपए DG जेल को देने के लिए मजबूर किया गया था।
Press conference by Dr @sambitswaraj at party headquarters in New Delhi. https://t.co/Uk1FkpnotY
— BJP (@BJP4India) November 1, 2022
केजरीवाल ने कहा कि मोरबी में ब्रिज गिरने की घटना कल से एक दिन पहले हुई। सभी टीवी चैनलों ने इस मुद्दे को उठाया लेकिन आज यह गायब हो गया और सुकेश चंद्रशेखर के आरोप सामने आ गए। क्या यह मोरबी से ध्यान हटाने के लिए रची गई पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी नहीं लगती? बीजेपी की गुजरात में हालत इतनी ख़राब हो गयी है कि उसे देश के सबसे बड़े ठग की मदद लेनी पड़ रही है। मीडिया सतर्क रहे – ये सारा नाटक मोरबी से मीडिया का ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है।
BJP की Gujarat में इतनी बुरी हालत है कि PM Modi जी को Sukesh Chandrashekhar जैसे Conman के सहारे की ज़रूरत पड़ रही है#Morbi हादसे को दबाने के लिए ये लेकर आए हैं, आज अचानक TV से मोरबी गायब
Punjab चुनाव से पहले Kumar Vishwas को लेकर आए थे, क्या हुआ आपने देखा
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/cVdEwZVI1z
— AAP (@AamAadmiParty) November 1, 2022
ये भी पढ़ें : मोरबी हादसे की न्यायिक जांच की याचिका पर होगी ‘सुप्रीम’ सुनवाई