अयोध्या: न दवा का छिड़काव, न फॉगिंग की व्यवस्था, बता रहे सब ऑल इज वेल

अयोध्या। शहर से लेकर गांवों तक डेंगू तेजी से फैलता जा रहा है। डेंगू, मलेरिया व मच्छर जनित रोगों की रोक थाम के लिए चलाया जा रहा संचारी रोग नियंत्रण माह लगभग पूरा हो चुका है। इसी बीच शहर से लेकर गांव तक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो जमीनी हकीकत को बयां करने …
अयोध्या। शहर से लेकर गांवों तक डेंगू तेजी से फैलता जा रहा है। डेंगू, मलेरिया व मच्छर जनित रोगों की रोक थाम के लिए चलाया जा रहा संचारी रोग नियंत्रण माह लगभग पूरा हो चुका है। इसी बीच शहर से लेकर गांव तक की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो जमीनी हकीकत को बयां करने के लिए काफी हैं।
मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा का छिड़काव व फॉगिंग कराने का दावा किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों क्षेत्रों के लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी फैली है, जिसे अभी तक साफ ही नहीं कराया गया। दवा का छिड़काव व फॉगिंग दूर की बात है। पूराबाजार प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के कोडरी चौराहे पर कूड़े के ढेर के कारण गंदगी का अंबार लगा है।
पूराबाजार क्षेत्र के रहने वाले विजय कुमार, निज कुमार वर्मा व शोभाराम वर्मा का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के दवा का छिड़काव व फॉगिंग की व्यवस्था नहीं कराई गई है। मिल्कीपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित रोगों को नियंत्रित करने के लिए छिड़काव व फॉगिंग कराने का दावा कर रहा हो लेकिन मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में विभिन्न गांवों में दवा छिड़काव न होने के कारण लोग परेशान है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अभी तक दवा का छिड़काव नहीं हुआ है। तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। साथ ही सर्दी, जुखाम व बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं, ऐसे में कुमारगंज स्थित सौ शैय्या चिकित्सालय में 10 बेड का डेंगू वार्ड तो बना दिया गया लेकिन वहां पर डेंगू के जांच की कोई व्यवस्था नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि ब्लॉक से लेकर के जिले के उच्च अधिकारियों के आवासों पर ही साफ-सफाई व छिड़काव होता है। सीएचसी खंडासा प्रभारी डॉ. संतोष कुमार सिंह का कहना है कि अभी हमारे क्षेत्र में डेंगू के मरीज नहीं है। वायरल फीवर के मरीज अस्पताल पहुंच रहे है, उनका उपचार किया जा रहा है। डेंगू व मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाई गई 9 टीमों के भरोसे ही 11 ब्लॉक की 835 ग्राम पंचायतों में दवा का छिड़काव व फॉगिंग की व्यवस्था की गई है। एसीएमओ व नोडल अधिकारी डा. अंसार अली ने बताया कि दवा छिड़काव व फॉगिंग के लिए 9 टीमें शहर से लेकर गांव तक दवा छिड़काव व फॉगिंग कराई जा रही है।
मच्छर जनित रोगों की रोकथाम को लेकर सभी जगह दवा का छिड़काव व फॉगिंग कराई जा रही है। यदि किसी गांव में छिड़काव व फॉगिंग नहीं हो रही है तो स्थानीय लोग अपने ब्लॉक के अधिकारी को सूचित करें। इसके अलावा आशा व एएनएम दस्तक अभियान के तहत जांच कर रही है। इसके सीएचसी-पीएचसी लेकर सभी अस्पतालों पर जांच हो रही है …डॉ. अंसार अली एसीएमओ व नोडल अधिकारी।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: दो हजार से अधिक कर्मचारी कराएंगे नगर निकाय चुनाव