Gujarat Bridge Collapse: मोरबी पहुंची SIT, शुरू की पुल टूटने की जांच, कल पीएम मोदी करेंगे दौरा

मोरबी/गुजरात। गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर केबल पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 134 हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (1 नवंबर) गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे। गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में 9 लोगों को …
मोरबी/गुजरात। गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर केबल पुल हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर सोमवार को 134 हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (1 नवंबर) गुजरात के मोरबी का दौरा करेंगे। गुजरात के मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की है। हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी, बोले- सरदार पटेल ने साकार किया अखण्ड भारत का सपना
पुल हादसे की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) घटनास्थल पर पहुंच गया है। इस दल का गठन गुजरात सरकार ने रविवार शाम हादसे के बाद किया था।
મોરબી દુર્ઘટનાના સ્થળે પહોંચીને રાહત-બચાવની સમગ્ર કામગીરીનું નિરીક્ષણ કર્યું અને તંત્રને જરૂરી માર્ગદર્શન આપ્યું. બચાવ ટુકડીઓ દ્વારા સર્ચ ઓપરેશન ગત સાંજથી અવિરત ચાલુ છે. pic.twitter.com/qHsaC7HVaX
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 31, 2022
बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों में पुल के प्रबंधक और रखरखाव पर्यवेक्षक शामिल हैं। इसके अलावा पुलिस ने पुल के प्रबंधन से जुड़े तमाम लोगों से पूछताछ कर रही है. इससे पहले एक अधिकारी ने बयान दिया था कि इस पुल के मरम्मतकर्ता ने इसे फिर से खोलने से पहले अधिकारियों से फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं लिया था। न ही इसे खोलने के लिए सरकार से अनुमति ली गई।
मोरबी हादसे के बाद प्रशासन ने जूल ब्रिज प्रबंधन के प्रबंधक, रखरखाव टीम के प्रबंधक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, 114 के तहत अपराध दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि पुल का उचित रखरखाव नहीं किया गया था।
गुजरात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी कई एजेंसियों द्वारा चलाए जा रहे बचाव अभियान पर नजर रखने के लिए रात भर मोरबी में रहे।
મોરબીમાં આર્મી, નેવી, એરફોર્સ, NDRF, SDRF, ફાયરબ્રિગેડ સહિતની ટીમે આખી રાત મચ્છુ નદીમાં સર્ચ ઓપરેશન અને બચાવ કાર્ય કર્યું હતું. તંત્રની કામગીરીમાં સ્થાનિકોએ પણ જોડાઈને સહયોગ કર્યો હતો. વિવિધ હોસ્પિટલ અને આરોગ્ય કેન્દ્રોમાં તબીબોએ પણ ખડે પગે રહીને ઈમરજન્સી સારવાર આપી હતી. pic.twitter.com/sw2PH6MV8H
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 31, 2022
राजधानी गांधीनगर से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित मोरबी में मच्छु नदी पर बना यह पुल एक सदी से भी अधिक समय पुराना है। मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के बाद इसे आम जन के लिए पांच दिन पहले ही खोला गया था। पुल रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे टूट गया।
राजकोट के रेंज महानिरीक्षक अशोक यादव ने बताया, ‘पुल टूटने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 134 हो गयी है।’ राज्य के सूचना विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के पांच दल, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के छह दल, वायु सेना का एक दल, सेना की दो टुकड़ियां तथा भारतीय नौसेना के दो दलों के अलावा स्थानीय बचाव दल तलाश अभियान में शामिल हैं। तलाश अभियान रात भर चला, जो अब भी जारी है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे से पहले कुछ लोगों को पुल पर कूदते और उसके बड़े तारों को खींचते हुए देखा गया। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पुल उस पर ‘लोगों की भारी भीड़’ के कारण टूट कर गिर गया हो। उन्होंने बताया कि जब पुल टूटा तो लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरे। कई लोगों को अपने आप को नदी में गिरने से बचाने के लिए पुल के एक छोर से लटके हुए भी देखा गया। पुल टूटने के बाद उसका एक हिस्सा नदी में लटक गया।
एक निजी संचालक ने लगभग छह महीने तक पुल की मरम्मत का काम किया था। पुल को 26 अक्टूबर को गुजराती नववर्ष दिवस पर जनता के लिए फिर से खोला गया था। एक अधिकारी ने बताया कि मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे जनता के लिए खोला गया था लेकिन स्थानीय नगर निकाय ने अभी तक कोई फिटनेस प्रमाणपत्र जारी नहीं किया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि गुजरात में मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है। मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है।
मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं: माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी pic.twitter.com/w10Y0UELgK
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 31, 2022
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों ने बताया कि इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेादी ने राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को अहमदाबाद में होने वाला अपना रोड शो रद्द कर दिया है। वह अहमदाबाद में कुछ रेल परियोजनाओं के उद्घाटन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि मोदी की उपस्थिति में मंगलवार को होने वाले ‘‘पेज कमिटी सम्मेलन’’ को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि सोमवार को राज्य के पांच जोन से गुजरने वाली उसकी परिवर्तन संकल्प यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- मोरबी हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत, मैनेजमेंट कंपनी पर गैर इरादतन हत्या का केस