सीएम योगी ने इकाना में राष्ट्रीय दिव्यांगजन टी20 कप का किया शुभारंभ, कहा- सभी आपसे प्रेरणा लेते हैं

लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 क्रिकेट कप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया और कहा कि आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम चल रहे हैं। आप सबको सरदार …
लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 क्रिकेट कप का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल को याद किया और कहा कि आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम चल रहे हैं। आप सबको सरदार पटेल राष्ट्रीय दिव्यांग टी20 क्रिकेट मैच के शानदार आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस दौरान सीएम योगी ने क्रिकेट में हाथ अजमाया।
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि विकलांग शब्द को दिव्यांग शब्द कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया है। सभी आप लोगों से प्रेरणा लेते हैं। इस मौके पर सीएम योगी ने पद्मश्री दीपा मलिक को सम्मानित भी किया और कहा कि सभी आपसे प्रेरणा लेते हैं। आपको अर्जुन पुरस्कार भी मिला है। अगले आठ दिनों तक यहां दिव्यांगजन का रोमांचक क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा। इस कार्यक्रम से बड़ी संख्या में लोगो का जुड़ना एक शुभ संकेत है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सीएम योगी ने धान खरीद में किसानों को लेकर दिए निर्देश, की समीक्षा