गदरपुर: श्मशान घाट रोड का निर्माण न करवाने से ग्रामीण नाराज

गदरपुर: श्मशान घाट रोड का निर्माण न करवाने से ग्रामीण नाराज

गदरपुर, अमृत विचार। बाईपास निर्माण के दौरान श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग का निर्माण न किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने गल्फार कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम सरदारनगर के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम सरदारनगर के श्मशान घाट को जाने वाली व ग्राम ग्रोपालनगर को जाने वाली सड़क …

गदरपुर, अमृत विचार। बाईपास निर्माण के दौरान श्मशान घाट को जाने वाले मार्ग का निर्माण न किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने गल्फार कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्राम सरदारनगर के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम सरदारनगर के श्मशान घाट को जाने वाली व ग्राम ग्रोपालनगर को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त है। इस बाईपास के साथ 60 मीटर रोड का निर्माण कार्य नहीं किया गया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस संबंध में कई बार कंपनी के मैनेजर से कहा गया। लेकिन टालामटोल की जा रही है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड से जब शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाता है तो लोगों को खेतों से गुजर कर जाना पड़ता है। उन्होंने एसडीएम से मार्ग का जल्द निर्माण करने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री, विधायक अरविन्द पांडेय, जिलाधिकारी को भी पत्र भेजे गए हैं।

पत्र में ग्राम प्रधान खानपुर पश्चिम राजबाला, ग्राम प्रधान धनपुर विजयपुर कविता, ग्राम प्रधान पत्थरकुई शिल्पी खेड़ा सहित ग्रामवासी हरिखेड़ा, रोशन लाल, महमूद, सतीश दुआ, टीकम खेड़ा, कृष्ण लाल, राजकुमार, आदि के हस्ताक्षर हैं।