काशीपुर: युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, गंभीर

काशीपुर: युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, गंभीर

काशीपुर, अमृत विचार। ताश खेलने के दौरान दो युवकों में मारपीट हो गई। बताया जाता है कि बैलजूड़ी निवासी सरताज और गांव का ही इकरार समेत कुछ लोग ताश खेल रहे थे। इस दौरान इकरार ने कोई चुभती हुई बात सरताज को कह दी। उसने आवेश में आकर इकरार पर धारदार हथियार से हमला कर …

काशीपुर, अमृत विचार। ताश खेलने के दौरान दो युवकों में मारपीट हो गई। बताया जाता है कि बैलजूड़ी निवासी सरताज और गांव का ही इकरार समेत कुछ लोग ताश खेल रहे थे। इस दौरान इकरार ने कोई चुभती हुई बात सरताज को कह दी।

उसने आवेश में आकर इकरार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। आरोप है कि इस दौरान इकरार के भाई ने भी सरताज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह भी चोटिल हो गया।

उसे गांव के पास ही एक निजी अस्पताल ले जा गया है। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। यहां से पुलिस अपने साथ ले गई है। बताया जाता है कि दोनों आपस में रिश्तेदार हैं। थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

ताजा समाचार

Lucknow News : चंद्रिका देवी के दर्शन करने पहुंचे परिवार ने प्रसाद लेने से किया इंकार, तो दुकानदारों ने युवकों को बेल्ट से पीट, युवती से की अभद्रता
Kanpur Dehat में प्रेमिका से मिलने गए युवक से मारपीट, मौत: गांव में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले दो नए न्यायाधीश
शाहजहांपुर: किसने भेजा पत्र? दे रहा सीएम को जान से मारने की धमकी...खुदको बताया आईएसआई एजेंट !
बाराबंकी : डीएम ने गेहूं की फसल काटकर बढ़ाया किसानों का हौसला, एक हेक्टेयर में 37.63 क्विंटल गेहूं की उत्पादकता
लखीमपुर खीरी: डॉक्टर ने कहा अनपढ़ गंवार तो भड़का तीमारदार...सीएचसी पर खूब हुआ हंगामा