मुरादाबाद: रतूपूरा प्रकरण की जांच कर डीडीओ ने मांगीं फाइलें

मुरादाबाद: रतूपूरा प्रकरण की जांच कर डीडीओ ने मांगीं फाइलें

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह की ग्राम पंचायत के खाते से 41.40 लाख रुपये एक दिन में निकालने के मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को टीम के साथ जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक गांव पहुंचे। यहां अधिकारियों की टीम ने आरोपी ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन …

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह की ग्राम पंचायत के खाते से 41.40 लाख रुपये एक दिन में निकालने के मामले की जांच करने के लिए शुक्रवार को टीम के साथ जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक गांव पहुंचे। यहां अधिकारियों की टीम ने आरोपी ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण के अंतर्गत गांव में कराए गए विकास कार्यों से संबंधित फाइलों का ब्योरा मांगा। साथ ही विकास कार्यों की स्थिति परखी। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर हुई है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण के अंतर्गत रतूपूरा ग्राम पंचायत को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की गतिविधियों को कराने के लिए 50 लाख 94 हजार 901 रुपये आवंटित किए गए थे। जिसकी कार्यालय को मिली पीएफएमएस रिपोर्ट से पता चला कि 20 अक्तूबर तक 41 लाख 40 हजार 550 रुपये की धनराशि व्यय की जा चुकी है। 21 अक्तूबर को जिला पंचायत राज अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्यों के सापेक्ष अधिक भुगतान चुकाया हुआ मिला।

जांच में पता चला कि आरोपी ग्राम प्रधान देवेन्द्र पाल सिंह और ग्राम विकास अधिकारी जय लाल शर्मा ने विकास कार्यों के करने भुगतान में हेराफेरी की है। बिना कार्य कराए सरकारी धन का आहरण कर लिया गया है। इसके बाद 22 अक्टूबर को पुलिस ने लेखाकार नरेश सिंह की तहरीर पर ग्राम प्रधान देवेन्द्र पाल सिंह और ग्राम विकास अधिकारी जय लाल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी और सरकारी धन का गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था।

वहीं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया था। जिला विकास अधिकारी के नेतृत्व में एई ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जेई निर्मल कुमार की टीम ने मिशन के अंतर्गत किए गए विकास कार्यों के भुगतान के बिलों के आधार पर करीब 12 कार्यों की जांच की।

जिला विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी जय लाल शर्मा द्वारा दर्शाए गए संबंधित कार्यों की फाइलों को भी तलब किया है। जांच के दौरान आरोपी ग्राम प्रधान और अन्य कई ग्रामों के ग्राम प्रधान भी मौजूद रहे। ठाकुरद्वारा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि टीम जांच कर चली गई। टीम रिकार्ड और स्थलीय जांच का मिलान कर अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : PNG गैस पाइपलाइन में लीकेज से लगी आग, मची अफरा-तफरी