अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा मेले पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें, ट्रेनों में बढ़ेंगे कोच

अयोध्या, अमृत विचार। दीपोत्सव और पीएम के आगमन का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अब प्रशासनिक महकमा रामनगरी के ऐतिहासिक कार्तिक मेले की तैयारियों में जुट गया है। मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सुरक्षा और व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। इसके साथ ही मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। …
अयोध्या, अमृत विचार। दीपोत्सव और पीएम के आगमन का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अब प्रशासनिक महकमा रामनगरी के ऐतिहासिक कार्तिक मेले की तैयारियों में जुट गया है। मेले को लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही सुरक्षा और व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है। इसके साथ ही मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है।
दीपपर्व के अवकाश के बाद शुक्रवार को प्रशासन ने बैठक कर अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। शनिवार से स्थलीय तैयारी प्रारंभ होने के कयास हैं। दीपोत्सव को लेकर पब्लिक एनाउंस सिस्टम आदि की व्यवस्था पहले से धरातल पर है। कार्तिक मेले का पहला पड़ाव एक नंवबर की रात चौदह कोसी परिक्रमा के साथ शुरू होगा और 8 नवंबर को पूर्णिमा पर सरयू स्नान तथा मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन के साथ संपन्न होगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त बसें व रेल कोच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
पर्व-त्योहार और कार्तिक मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। हिदायत दी कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की ली जाएं। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को छठ पूजा का पर्व है, जिसका आगाज हो चुका है। एक नवंबर की रात से 14 कोसी परिक्रमा के साथ कार्तिक मेला प्रारंभ हो जाएगा जो 8 नवंबर को दूसरी पहर संपन्न होगा। उसी दिन गुरुनानक जयंती भी मनाई जाएगी। साथ ही 8 नवंबर को ही ग्रस्तोदित चन्द्र ग्रहण है, जिसका उदय सायं 05:10 बजे और मोक्ष सायं 06:19 बजे होगा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने छठ पर्व को लेकर नयाघाट, गुप्तारघाट पर सभी व्यवस्थायें एवं लाइटिंग की व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम आदि का निर्देश दिया।
उन्होंने एनएचआई को सर्विस रोड से गंदगी साफ कराने तथा रामनगरी आ रहे पर्यटकों और श्रद्धालुओं के मद्देनजर इसे व्यवस्थित तथा सुंदर बनाने की हिदायत दी। कार्तिक पूर्णिमा मेले को देखते हुए रोडवेज को अतिरिक्त बसों व रेलवे को अतिरिक्त कोच के संचालन का निर्देश दिया। नगर निगम को मुख्य मार्ग के विस्तारीकरण को ध्यान में रखते हुए नागरिक सुविधाओं की स्थापना तथा बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर की स्थापना का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र में मजबूत बैरिकेडिंग कराने और तैनात मजिस्ट्रेटों को मौका मुआयना कर विद्युत व जल निगम द्वारा कराई गई खुदाई को दुरुस्त करवा परिक्रमा लायक बनवाने की हिदायत दी। एसएसपी प्रशांत वर्मा ने पुख्ता सुरक्षा और व्यवस्थित यातायात की व्यवस्था का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह समेत पुलिस प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
14 कोसी में एक सुपर, पांच जोन, 10 सेक्टर व 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट
एक नवंबर की रात से शुरू होने वाले 14 कोसी परिक्रमा को सकुशल तथा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक सुपर जोन, पांच जोन, 10 सेक्टर व 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। साथ ही आठ मजिस्ट्रेटों को आरक्षित ड्यूटी में रखा गया है। सभी को परिक्रमा शुरू होने से पूर्व अपने संबंधित क्षेत्र में ड्यूटी पर मुस्तैद होने तथा रामकथा संग्रहालय तथा मेला कंट्रोल रूम तथा वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में रहकर परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने की हिदायत दी गई है। वहीं तीन नवंबर की रात से शुरू होने वाले 5 कोसी परिक्रमा को सकुशल निपटाने के लिए एक सुपर जोन, 3 जोन, 7 सेक्टर व 24 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। वहीं 6 अधिकारियों को आरक्षित मजिस्ट्रेट के रूप में अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है। रेलवे क्रासिंग, चौक-चौराहों, सकरी गलियों तथा स्नान घाटों व मठ-मंदिरों पर विशेष सतर्कता की हिदायत दी गई है।
पूर्णिमा स्नान में लगे 4 सुपर, 5 जोन, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट
कार्तिक मेला के अंतिम पड़ाव पूर्णिमा स्नान की शुरुआत 7 नवंबर को दोपहर बाद से होगी। पूर्णिमा स्नान को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 4 सुपर, 5 जोनल व 24 सेक्टर बनाए गए हैं। सभी पर राजपत्रित अधिकारियों की मजिस्ट्रेट के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 11 अधिकारियों को मजिस्ट्रेट आरक्षित ड्यूटी आवंटित की गई है। उधर, स्नान दान के लिए शहर के गुप्तारघाट पर अलग से जोन बनाया गया है और एक जोनल, एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। दो अधिकारियों को आरक्षित रखा गया है और यहां एक मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मे आई हेल्प यू बूथ भी बनाया जाएगा।
कब पड़ रहा कौन सा पर्व
14 कोसी परिक्रमा- 1 नवंबर रात्रि 12:48 से 2 नवंबर रात 10:33 बजे तक
5 कोसी परिक्रमा- कार्तिक शुक्ल एकादशी 3 नवंबर रात्रि 8:30 से 4 नवंबर सायं 6:43 बजे तक
7 नवंबर कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा स्नान और मेला अपराह्न 3:37 से 8 नवंबर अपराह्न 3:33 बजे तक