मुरादाबाद: सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण ठप, वैक्सीन न आने से टीका लगवाने के लिए भटक रहे लोग
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी केंद्रों पर कोविडरोधी टीकाकरण ठप हो गया है। वैक्सीन न मिलना इसकी वजह बताई जा रही है। इसके चलते लोगों खासकर विदेश यात्रा पर जाने वालों को भटकना पड़ रहा है। चिकित्साधिकारी सरकार के द्वारा वैक्सीन न भेजने को वजह बता रहे हैं। जिले …
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी केंद्रों पर कोविडरोधी टीकाकरण ठप हो गया है। वैक्सीन न मिलना इसकी वजह बताई जा रही है। इसके चलते लोगों खासकर विदेश यात्रा पर जाने वालों को भटकना पड़ रहा है। चिकित्साधिकारी सरकार के द्वारा वैक्सीन न भेजने को वजह बता रहे हैं।
जिले में कोविडरोधी टीकाकरण अभियान ठप हो गया है। जिला अस्पताल सहित किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर कोविडरोधी टीके नहीं लगाए जा रहे हैं। इससे लोगों को भटकना पड़ रहा है। केंद्रों पर कर्मचारी वैक्सीन की अनुपलब्धता बताकर लोगों को वापस भेज रहे हैं। इसमें विदेश यात्रा पर जाने वालों के लिए संकट खड़ा हो गया है। बिना टीकाकरण कराए उनकी यात्रा खटाई में पड़ने का खतरा बढ़ गया है। जिससे वह मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। वहां से भी उन्हें वैक्सीन न आने का टका सा जवाब मिल रहा है।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी से मिलकर कई युवाओं ने टीकाकरण कराने की गुहार लगाई। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सरकार के स्तर से टीका न मिलने की जानकारी देकर निजी अस्पताल में टीका लगवाने या फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी के माध्यम से टीकाकरण की सलाह दी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमसी गर्ग का कहना है कि सरकार की ओर से मुफ्त टीका लगाने के लिए वैक्सीन नहीं भेजी जा रही है। निजी केंद्रों और बाजार में निर्धारित मूल्य पर वैक्सीन उपलब्ध है, इसे खरीदकर लोग निजी अस्पताल में टीकाकरण करा सकते हैं। वैक्सीन न मिलने से सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की सुविधा फिलहाल ठप है। जैसा निर्देश सरकार के द्वारा मिलेगा उसका पालन कराएंगे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मांगे गए आवेदन