बरेली: अन्नकूट भंडारे में चले लाठी-डंडे, प्रसाद वितरण को लेकर हुआ था विवाद
बरेली, अमृत विचार। राजेन्द्र नगर में अन्नकूट भंडारे के दौरान प्रसाद वितरण को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक बुजुर्ग घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह भी पढ़ें- बरेली: दीपावली पर सोती रही पुलिस, जागते रहे जुआरी थाना प्रेमनगर के राजेंद्र नगर में रहने वाले 64 …
बरेली, अमृत विचार। राजेन्द्र नगर में अन्नकूट भंडारे के दौरान प्रसाद वितरण को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें एक बुजुर्ग घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: दीपावली पर सोती रही पुलिस, जागते रहे जुआरी
थाना प्रेमनगर के राजेंद्र नगर में रहने वाले 64 वर्षीय मोहन राजेन्द्र नगर मकमेटी में सदस्य हैं। आज अन्नकूट पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर में अन्नकूट भोज कराया जा रहा था। इस दौरान कमेटी के कुछ लोग चेहरे देख कर प्रसाद बांट रहे थे। जिसका उन्होंने विरोध किया। उस दौरान कमेटी के अन्य लोगों ने उनको लाठी डंडों से पीटना शूरू कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- बरेली: 28 को नहाय खाय से शुरू होगा छठ पर्व, जानें खरना की डेट और अर्घ्य का समय