शहजाद पूनावाला ने ओवैसी पर कसा तंज, कहा- पहले हिजाब पहनने वाली लड़की को अपनी पार्टी…

बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शहजाद पूनावाला ने इस्लाम में महिलाओं की विवादास्पद स्थिति की ओर इशारा करते हुए बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले हिजाब पहनने वाली लड़की को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाएं और फिर एक ऐसी लड़की के प्रधानमंत्री …
बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शहजाद पूनावाला ने इस्लाम में महिलाओं की विवादास्पद स्थिति की ओर इशारा करते हुए बुधवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले हिजाब पहनने वाली लड़की को अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाएं और फिर एक ऐसी लड़की के प्रधानमंत्री बनने के लिए उम्मीद करें। पूनावाला ने ट्वीट के जरिये कहा, ओवैसी जी को उम्मीद है कि हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।
ये भी पढ़ें- गुजरात, हिमाचल में खराब प्रदर्शन हुआ तो क्या खड़गे को बलि का बकरा बनाएगी कांग्रेस: संबित पात्रा
वैसे संविधान किसी को रोकता नहीं है, लेकिन हमें यह बताएं कि हिजाब पहनने वाली लड़की एआईएमआईएम की अध्यक्ष कब बनेगी? आइए हम उससे शुरू करें? एआईएमआईएम प्रमुख ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि ब्रिटेन में अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर बहस के जवाब में एक दिन हिजाब पहने भारत का प्रधानमंत्री बनेगा।
ओवैसी ने कहा, मैंने पहले ही कहा था कि इंशाअल्लाह (भगवान की कृपा है) मेरे जीवनकाल में या उसके बाद भारत में एक हिजाब पहने प्रधानमंत्री होगा। कांग्रेसी पी चिदंबरम और शशि थरूर सहित कई विपक्षी नेताओं ने कहा था कि ‘बहुसंख्यक’ सरकार के कारण भारत में अल्पसंख्यक का प्रधानमंत्री असंभव है। कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए भाजपा ने मंगलवार को एपीजे अब्दुल कलाम और मनमोहन सिंह के देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के रूप में उदय का हवाला दिया।
ये भी पढ़ें- Kerala: राज्यपाल ने की वित्तमंत्री पर कार्रवाई की मांग, CM विजयन ने आरोपों को किया खारिज