बिहार में बड़ा हादसा: कोयले से लदी मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का बदला रूट

बिहार में बड़ा हादसा: कोयले से लदी मालगाड़ी के 58 में से 53 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेनों का बदला रूट

पटना। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन पर बुधवार की सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण इस रेल मार्ग के पर यातायात बाधित हो गया। ये भी पढ़ें- एक दिन हिजाब पहनने …

पटना। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन पर बुधवार की सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 53 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके कारण इस रेल मार्ग के पर यातायात बाधित हो गया।

ये भी पढ़ें- एक दिन हिजाब पहनने वाली लड़की बनेगी भारत की प्रधानमंत्रीः ओवैसी

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि सुबह छह बजकर 24 मिनट पर हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि बरवाडीह, गया, नेसुचबो गोमो और धनबाद से दुर्घटना राहत यान और अधिकारियों के दल को घटनास्थल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Himachal Election: कांग्रेस के पूर्व विधायक कालिया भाजपा में शामिल, गगरैट से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज