Himachal Election: कांग्रेस के पूर्व विधायक कालिया भाजपा में शामिल, गगरैट से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

Himachal Election: कांग्रेस के पूर्व विधायक कालिया भाजपा में शामिल, गगरैट से टिकट नहीं मिलने से थे नाराज

शिमला। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण तीन बार विधायक रह चुके राकेश कालिया मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। कालिया कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। वह चिंतपूर्णी से पिछला चुनाव हार गये थे लेकिन उससे पहले वह चिंतपूर्णी से एक बार और गगरैट …

शिमला। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण तीन बार विधायक रह चुके राकेश कालिया मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। कालिया कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। वह चिंतपूर्णी से पिछला चुनाव हार गये थे लेकिन उससे पहले वह चिंतपूर्णी से एक बार और गगरैट से दो बार विधायक चुने गये हैं।

ये भी पढ़ें- सुनक पर चिदंबरम की टिप्पणी से कांग्रेस का किनारा, कहा- हमें किसी और देश से अनेकता का सबक सीखने की जरूरत नहीं

कांग्रेस ने इस बार चिंतपूर्णी से चैतन्य शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वर्ष 2003 में पहली बार विधायक बने कालिया की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है। वर्ष 2007 में, कालिया ने 16135 मतों के अंतर से त्रिकोणीय मुकाबला जीता और लगातार दूसरी बार विधायक बने। 2012 में, गगरेट सीट आरक्षित थी। जिसके बाद उन्होंने अपना निर्वाचन क्षेत्र बदला।

उन्होंने चिंतपूर्णी से चुनाव लड़ा। यहां से भी वह चुनाव जीतने में सफल रहे। कालिया पूर्व वीरभद्र सरकार में मुख्य संसदीय सचिव भी थे। उसी दौरान वह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव भी रहे और मध्य प्रदेश के कांग्रेस सह प्रभारी का पद भी संभाला। 2017 में कालिया ने गगरेट से चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा के राजेश ठाकुर से चुनाव हार गए।

ये भी पढ़ें- खड़गे के हाथ कल से होगी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान, सामने है चुनौतियों का पहाड़