लखनऊ: दो पक्षों में मारपीट और पथराव, तीन हिरासत में
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके मे मंगलवार शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। बताया जा रहा है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर ये घटना घटी है। इस दौरान चीखपुकार सुनकर इलाके के लोग के जुट गये। एक पक्ष का युवक फायरिंग करते हुए भाग निकला। फायरिंग में छर्रे लगने …
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके मे मंगलवार शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। बताया जा रहा है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर ये घटना घटी है। इस दौरान चीखपुकार सुनकर इलाके के लोग के जुट गये। एक पक्ष का युवक फायरिंग करते हुए भाग निकला। फायरिंग में छर्रे लगने से तीन युवक घायल हो गए।
एडीसीपी उत्तरी अभिजित आर शंकर के मुताबिक, मंगलवार शाम को फैजुल्लागंज नयापुरवा निवासी समर, अभिलाष, धीरज और अमन अपने साथियों के साथ खड़ा था। इसी दौरान पास ही रहने वाला करन अपने साथियों के साथ उधर से निकला। जिसको लेकर दोनों में गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू हुई हो गई।
देखते ही देखते दोनों पक्षों से पथराव होने लगा। चीखपुकार सुनकर क्षेत्रीय लोगों के एकत्र होने पर करन की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। जिसमें अभिलाष झा के पीठ छर्रे लगने से झुलस गई। वहीं, धीरज यादव और अमन वर्मा के भी कुछ छर्रे लगे। तीनों का पुलिस ने प्राथमिक उचपार के लिए अस्लपात ले गई। वहीं, दूसरे पक्ष के तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़ें-बरेली: सूर्यग्रहण के बाद खुले मंदिरों के कपाट, गूंजे जयकारे