बरेली: सड़कों पर फैला कूड़ा, लोगों ने निकलने में झेली दिक्कतें

बरेली, अमृत विचार। दिवाली के अगले दिन पड़वा के चलते छुट्टी होने पर नगर निगम के कर्मचारियों ने शहर से कूड़े का उठान नहीं किया। इससे शहर की सड़कों के साथ गली-मोहल्लों में गंदगी के ढेर लगे रहे। सबसे ज्यादा दिक्कतें वहां पर हुईं, जहां डलाव घर हैं। डलावघर के पास गाड़ियों ने सड़क पर कूड़ा उड़ेला …
बरेली, अमृत विचार। दिवाली के अगले दिन पड़वा के चलते छुट्टी होने पर नगर निगम के कर्मचारियों ने शहर से कूड़े का उठान नहीं किया। इससे शहर की सड़कों के साथ गली-मोहल्लों में गंदगी के ढेर लगे रहे। सबसे ज्यादा दिक्कतें वहां पर हुईं, जहां डलाव घर हैं। डलावघर के पास गाड़ियों ने सड़क पर कूड़ा उड़ेला और चलती बनीं। इससे कूड़ा सड़क पर फैल गया। लोगों को निकलने में भी दिक्कतें हुईं। सर्वाधिक दिक्कत लोगों ने मिनी बाईपास पर निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डा के पास झेलीं। यहां पर डलावघर बनाया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिला विज्ञान क्लब की ओर से सूर्यग्रहण अवलोकन एवं वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सैकड़ों टन कूड़ा डाला जाता है। दो दिन से कूड़ा जमा है। इससे सड़क तक कूड़ा फैल गया है। ऊपर से बड़ी संख्या में गोवंशीय पशु कूड़े में चारा ढूंढती नजर आए। लोग कूड़े के साथ बासी रोटी समेत अन्य खान-पान की चीजें फिकवा देते हैं। इन्ही चीजों की वजह से गोवंशीय पशु अक्सर कूड़े के ढेर पर देखे जाते हैं। मंगलवार को मिनी बाईपास पर निर्माणाधीन रोडवेज बस अड्डा और कर्मचारी नगर के पास बड़ी संख्या में गोवंश कूड़े के ढेर पर थे, इससे सड़क पर निलकने के लिए जगह कम रह गई। कार और दोपहिया वाहन चालकों को निकलने में ज्यादा दिक्कतें झेलनीं पड़ीं। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि पड़वा होने की छुट्टी की वजह से शहर से कूड़े का उठान नहीं हुआ। बुधवार से सौ से ज्यादा कर्मचारी शहर से कूड़े का उठान करेंगे।
डलावघर के बाहर फेंककर चले जाते हैं कूड़ा
कृपया खुले स्थानों पर कूड़ा न फेंके, यह स्लोगन नगर निगम के पास कुछ दूरी पर बरेली कालेज चौराहे चोराहे पर बने डलावघर की दीवारों पर बनी बाल पेटिंग के साथ लिखा है। वहीं जिम्मेदार हर दिन डोर टू डोर वाले शहर भर से कूड़ा उठाकर यहां डलाव घर के बाहर डालकर चले जाते हैं। जिससे कूड़ा कचरा बीच सड़क तक फैल जाता है। यहां से रोज निकलने वालों को आवाजाही में दिक्कत होती है।
ये भी पढ़ें- बरेली: समाज और संगठन के समन्वय के लिए 20 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन