बुलंदशहर: गंधक और पोटाश कूटते समय हुआ धमाका, पांच मासूम झुलसे, एक की मौत

बुलंदशहर: गंधक और पोटाश कूटते समय हुआ धमाका, पांच मासूम झुलसे, एक की मौत

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले के छपरावत गांव में मजदूर राहुल के मकान में करण पुत्र रतन इमाम दस्ते में गंधक और पोटाश कूट रहा था। उसके बराबर में उसका भतीजा दक्ष (7) पुत्र राहुल, वंश (5) पुत्र राहुल और सूरज (12)पुत्र रतन के अलावा मोहल्ले का ही दीपक पाल (7) पुत्र नितिन और प्रिंस(5) पुत्र …

बुलंदशहर, अमृत विचार। जिले के छपरावत गांव में मजदूर राहुल के मकान में करण पुत्र रतन इमाम दस्ते में गंधक और पोटाश कूट रहा था। उसके बराबर में उसका भतीजा दक्ष (7) पुत्र राहुल, वंश (5) पुत्र राहुल और सूरज (12)पुत्र रतन के अलावा मोहल्ले का ही दीपक पाल (7) पुत्र नितिन और प्रिंस(5) पुत्र धर्मेंद्र खड़े थे।

गंधक पोटाश कूटते समय जोरदार धमाका हुआ, जिसमें मासूम दक्ष (7) की मौत हो गई । जबकि चार मासूम समेत 5 लोग झुलस गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि कुछ बच्चों के शरीर से मांस अलग तक हो गया। उन्हें गंभीर चोटें आई। सभी को आनन-फानन गुलावठी के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें-हल्द्वानी: महालक्ष्मी पर्व के दिन घर आई ‘लक्ष्मी’