दीपावली के दूसरे दिन लखनऊ में सभी बैंक और स्कूल खुले बाजार और विश्वविद्यालय रहे बंद

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में दीपावली के दूसरे दिन कक्षा 1 से लेकर 12 तक स्कूल तो खोलें गए लेकिन लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय बंद रहे। बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला. वहीं सभी बैंक भी खुले रहे है। हालांकि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक इस बात …
अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में दीपावली के दूसरे दिन कक्षा 1 से लेकर 12 तक स्कूल तो खोलें गए लेकिन लेकिन उच्च शिक्षण संस्थानों में सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय बंद रहे। बाजारों में सन्नाटा देखने को मिला. वहीं सभी बैंक भी खुले रहे है। हालांकि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक इस बात को लेकर नाराज रहे की दीपावली के दूसरे दिन स्कूल नहीं खोले जाने चाहिए थे।
शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कई संस्थानों में 27 तक लगातार छुट्टी है ऐसे में विद्यालयों को बंद रखना चाहिए था, उन्होंने कहा दीपावली का चूकी पर्व बहुत बड़ा त्यौहार होता है।
ऐसे में दूसरे दिन विद्यालय खोले जाने से महिला शिक्षकों को सबसे ज्यादा दिक्कत हुई है, उन्होंने इस दिन छुट्टी लेना ही उचित समझा है। बता दें की दीपावली के चलते बैंकों में कर्मचारियों की संख्या और स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम थी। शहर के सभी बड़े बाजार के साथ मोहल्ले की दुकानों में भी ताले लटकते रहे।
यह भी पढ़े:-लखनऊ में 12वीं तक स्कूल बंद, डीएम का आदेश जारी