बरेली: अमृत विचार के कार्यालय और प्रिंटिंग यूनिट में दीपावली पूजन, विधि विधान से हुई पूजा

बरेली: अमृत विचार के कार्यालय और प्रिंटिंग यूनिट में दीपावली पूजन, विधि विधान से हुई पूजा

बरेली, अमृत विचार। बरेली में दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार शाम दैनिक अमृत विचार के प्रधान कार्यालय और प्रिंटिंग यूनिट में पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर पंडित किशोर शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के साध विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। जिसमें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, उप कुलाधिपति डॉ. लता अग्रवाल, …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार शाम दैनिक अमृत विचार के प्रधान कार्यालय और प्रिंटिंग यूनिट में पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर पंडित किशोर शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के साध विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। जिसमें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, उप कुलाधिपति डॉ. लता अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डा. अशोक कुमार अग्रवाल, प्रति उप कुलाधिपति डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. अर्जुन अग्रवाल, डॉ. चीना अग्रवाल और डॉ. वरुण अग्रवाल के साथ अमृत विचार अखबार के समूह संपादक शंभू दयाल वाजपेयी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: रीजन की सभी बसें रूट पर फिर भी यात्री परेशान, पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर उमड़ी भीड़

वहीं इस मौके पर अमृत विचार के मैनेजर व आईटी हेड हरिओम गुप्ता, यूनिट हेड करुणाकर दुबे, सिटी इंचार्ज राकेश शर्मा और एलएस भंडारी समेत पूरा स्टाफ शामिल हुआ। अमृत विचार के प्रधान कार्यालय के बाद रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित दैनिक अमृत विचार की प्रिंटिंग प्रेस में भी दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी और श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई गई।

जिसमें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों और अमृत विचार के समूह संपादक के अलावा प्रिंटिंग प्रेस के प्लांट हेड मुकेश कुमार, मैकेनिकल से आशुतोष कुमार और मंगलसेन के साथ सीटीपी इंचार्ज यशपाल, स्टोर इंचार्ज यशपाल सिंह समेत पूरा स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना के दो सालों बाद इस बार पूरी दुनिया दीपावली के उत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट कर रही है।

वहीं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने अमृत विचार के सुधी पाठकों और दर्शकों समेत देश व प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर पंडित किशोर शास्त्री ने कहा कि दीपावली के अवसर पर माता लक्ष्मी और भगवान श्रीगणेश के साथ धन के देवता कुबेर की सभी जगह पूजा की जाती है। जिसे सभी लोग बड़े हर्ष उल्लास के साथ मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: वाह रे खाद्य विभाग… बड़ों पर मेहरबान, छोटों का पकड़ा जा रहा गिरेबान