बरेली: रीजन की सभी बसें रूट पर फिर भी यात्री परेशान, पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर उमड़ी भीड़

बरेली: रीजन की सभी बसें रूट पर फिर भी यात्री परेशान, पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर उमड़ी भीड़

बरेली, अमृत विचार। दिवाली के मौके पर रोडवेज ने रीजन की 653 बसों को रूट पर उतार दिया है, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को बसें नहीं मिलने से यात्री परेशान होते रहे। पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर यात्री बसों का इंतजार करते रहे। घंटों इंतजार करने …

बरेली, अमृत विचार। दिवाली के मौके पर रोडवेज ने रीजन की 653 बसों को रूट पर उतार दिया है, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को बसें नहीं मिलने से यात्री परेशान होते रहे। पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर यात्री बसों का इंतजार करते रहे। घंटों इंतजार करने के बाद बस आई तो उसमें सीट पाने के लिए खिड़की का सहारा लेना पड़ा और आपाधापी मची रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: डॉक्टर के व्यवहार से परेशान मरीजों ने काटा हंगामा, धरने पर बैठे

धनतेरस के बाद छोटी दिवाली वाले दिन रविवार से दिवाली की छुट्टियां शुरू हो गईं। जिसके बाद लोगों ने घरों को लौटना शुरू कर दिया है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रोडवेज ने पूरे रीजन में कुल 653 बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इसमें दिल्ली मार्ग पर 373, आगरा मार्ग पर 60, टनकपुर हल्द्वानी मार्ग पर 110 व लोकल मार्ग पर 110 बसों का संचालन किया है, लेकिन उसके बाद भी यात्रियों को बसों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। पुराने और सेटेलाइट बस अड्डे पर पूछताछ केंद्र पर भी बस कब आएगी ,उसकी कोई सही जानकारी देने वाला नहीं था। बसे नहीं मिलने के बाद अधिकतर यात्रियों ने डग्गामार वाहनों का सहारा लिया।

ये भी पढ़ें- बरेली के प्रांजल का पीसीएस जे हरियाणा कैडर में हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल

ताजा समाचार