अयोध्या: सरयू घाट पर प्रधानमंत्री मोदी ने की आरती, अयाेध्यावासियों को किया संबोधित

अयोध्या: सरयू घाट पर प्रधानमंत्री मोदी ने की आरती, अयाेध्यावासियों को किया संबोधित

लखनऊ। अयोध्या में आज दिव्य दीपोत्सव के मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरयू घाट पर आरती की है। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। यह पहला अवसर था जब प्रधानमंत्री मोदी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए खास तौर पर अयोध्या पहुंचे हैं। दाीपोत्सव के दौरान अयोध्या में 17 लाख दीये …

लखनऊ। अयोध्या में आज दिव्य दीपोत्सव के मौके पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरयू घाट पर आरती की है। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। यह पहला अवसर था जब प्रधानमंत्री मोदी दीपोत्सव में शामिल होने के लिए खास तौर पर अयोध्या पहुंचे हैं। दाीपोत्सव के दौरान अयोध्या में 17 लाख दीये जलाकर रिकार्ड भी बनाया गया है। अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में शामिल होने के लिए पीएम मोदी का विशेष विमान पहले लखनऊ पहुंचा था। यहां वह सेना के हेलीकॉप्टर से रामनगरी पहुंचे। पीएम मोदी यहां से सीधे रामलला के दर्शन करने जाएंगे। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण वाले स्थल का अवलोकन किया। पीएम मोदी इसके बाद रामकथा पार्क पहुंचे, जहां अयोध्यावासियों को संबोधित किया। इससे पहले पीएम मोदी का सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत सत्कार किया। पीएम मोदी ने राम के आदर्शों और उनके विचारों के बारे में विस्तार से बताया।

ये भी पढ़े:- अयोध्या: शोभायात्रा से हुआ दीपोत्सव का आगाज, प्रस्तुतियां दे रहे कलाकार

ताजा समाचार