दक्षिणी अबयान प्रांत में सैन्य एम्बुलेंस को निशाना बनाकर किया विस्फोट, पांच की मौत

दक्षिणी अबयान प्रांत में सैन्य एम्बुलेंस को निशाना बनाकर किया विस्फोट, पांच की मौत

अदन/यमन। दक्षिणी अबयान प्रांत में सरकार समर्थक यमनी बलों के दल को ले जा रही एक एम्बुलेंस में विस्फोट हो गया जिसमें उसमे सवार पांच चिकित्साकर्मियों की मौत हो गयी। एक सुरक्षा अधिकारी ने सिन्हुआ को यह जानकारी दी। सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “ दक्षिणी सैनिकों की एक सैन्य …

अदन/यमन। दक्षिणी अबयान प्रांत में सरकार समर्थक यमनी बलों के दल को ले जा रही एक एम्बुलेंस में विस्फोट हो गया जिसमें उसमे सवार पांच चिकित्साकर्मियों की मौत हो गयी। एक सुरक्षा अधिकारी ने सिन्हुआ को यह जानकारी दी।

सुरक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “ दक्षिणी सैनिकों की एक सैन्य चिकित्सा टीम को ले जा रही एम्बुलेंस को अब्यान के अल महफीद जिले में मुख्य सड़क से गुजरते समय रिमोट के माध्यम से आइइडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) में विस्फोट कर उड़ा दिया गया।

उन्होंने कहा कि अबयान में आतंकवादियों को पकड़ने के उद्देश्य से सरकार समर्थक सैन्य अभियान की प्रगति को बाधित करने और रोकने के प्रयास में विभिन्न सड़कों और क्षेत्रों के माध्यम से आतंकवादी तत्वों द्वारा घर में बने बमों को भारी मात्रा में रखा जाता है।

अभी तक किसी भी समूह ने सैन्य चिकित्सा दल पर बमबारी की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि यमनी सेना और सरकारी अधिकारी अक्सर ऐसे हमलों के लिए यमन स्थित अल-कायदा की शाखा को जिम्मेदार ठहराते हैं।

ये भी पढ़ें:- काबुल में आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी, छह आईएस आतंकवादियों को किया ढेर