बाजार में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, खरीदे मिट्टी के दीये और पटाखे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धनतेरस की शाम बाजार में अचानक पहुंचकर मिट्टी के दीये और पटाखे की खरीददारी की। बघेल शाम को दिवाली की खरीददारी के लिए राजधानी के प्रसिद्द गोल बाजार पहुंचे। बघेल ने दिवाली मनाने के लिए गोल बाजार में स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये, मटकी, गणेश, लक्ष्मी …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज धनतेरस की शाम बाजार में अचानक पहुंचकर मिट्टी के दीये और पटाखे की खरीददारी की। बघेल शाम को दिवाली की खरीददारी के लिए राजधानी के प्रसिद्द गोल बाजार पहुंचे।
बघेल ने दिवाली मनाने के लिए गोल बाजार में स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये, मटकी, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मिट्टी की बनी मूर्ति, ग्वालिन की मूर्ति, मिठाईयां और लाखे नगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में लगी दुकानों से फटाखे खरीदे।
इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा उनके साथ थे। बघेल ने छत्तीसगढ़िया उत्पाद को प्रमोट करने के उद्देश्य से प्रदेशवासियों से स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्री खरीदने की अपील करते हुए लोगों को धनतेरस और दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।उन्होने लोगों से दीपावली पर्व पर मिट्टी के दीप जला कर अपने घर-आंगन को रौशन करने अपील की।
यह भी पढ़ें- पिता ने चुनरी से घोंटा बेटी का गला, फिर बोरे में भरकर फेंका शव, जानिए वारदात की वजह