हल्द्वानी: धनतेरस पर्व पर आयुक्त के जनता दरबार में ‘शिकायत वर्षा’

हल्द्वानी, अमृत विचार। आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को स्टेडियम रोड स्थित शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। धनतेरस पर्व के बाद भी दर्जनों फरियादी जनता दरबार पहुंचे और भूमि विवाद, पानी, सड़क, बिजली की शिकायतें दर्ज कराईं। आयुक्त रावत के जनता दरबार में ऊधम सिंह नगर के बीएड विद्यार्थियों ने बताया कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को स्टेडियम रोड स्थित शिविर कार्यालय में जनता दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनीं। धनतेरस पर्व के बाद भी दर्जनों फरियादी जनता दरबार पहुंचे और भूमि विवाद, पानी, सड़क, बिजली की शिकायतें दर्ज कराईं।
आयुक्त रावत के जनता दरबार में ऊधम सिंह नगर के बीएड विद्यार्थियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 से उन्हें एससी, एसटी एवं ओबीसी की छात्रवृत्ति नहीं मिली है। इस पर आयुक्त ने संबंधित कॉलेज मैनेजमेंट स्टाफ को तलब किया है। इसमें डीपीएस कॉलेज बाजपुर, बजाज कॉलेज गदरपुर, लक्ष्मी कॉलेज बाजपुर शामिल हैं। जांच में पता चला कि बीएड कॉलेजों ने मानक पूरे नहीं किये हैं इस वजह से विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। आयुक्त ने सभी कॉलेजों को मानक पूरे करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा जो कॉलेज मानक पूरे नहीं करे तो कुमाऊं विवि कॉलेज से वसूली कर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दें।
कुसुमखेड़ा वासियों ने बताया कि इस वर्ष जनवरी में नई पाईप लाइन से पानी आपूर्ति हो रही है लेकिन सिर्फ पौने घंटे ही आपूर्ति होती है ऐसे में क्षेत्रवासियों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ता है। आयुक्त ने ईई दिवेश पंत को तलब किया है। सदर बाजार निवासी मीना शर्मा ने बताया कि बाजार में उनकी दुकान है कुछ असामाजिक तत्व उनकी दुकान पर अतिक्रमण कर रहे है।
राजकीय विद्यालय ससबनी की दिव्यांग अध्यापिका ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र में लगभग 18 वर्ष से लगातार सेवा दे रही है। सुगम स्थान में तैनाती की मांग की है। इसके अलावा आपसी विवाद, भूमि विवाद आदि दर्जनों समस्याएं दर्ज हुईं। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण कर इसकी रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए थे।
खिलाड़ियों को किया सम्मानित
आयुक्त दीपक रावत ने कश्मीर की डल झील में हुई तैराकी प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाली श्रद्धा जोशी, शिवम धपोला, नाव्या सिरौला को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वहीं खिलाड़ियों ने बताया कि वे