विशेष आयोजन : तिजोरी से निकलेंगे आभूषण, बजरंगबली का होगा श्रृंगार

अमृत विचार, अयोध्या । हनुमान जयंती पर अयोध्या धाम स्थित हनुमानगढ़ी में विशेष अनुष्ठानों के साथ विविध आयोजन होंगे। साथ ही वर्ष भर में एक बार खुलने वाली तिजोरी के आभूषणों से बजरंगबली का भव्य श्रृंगार भी किया जाएगा। रविवार की रात 12 बजे होने वाले कार्यक्रम के बाद हनुमान जी महाराज का षाडेशोपचार पूजन, …
अमृत विचार, अयोध्या । हनुमान जयंती पर अयोध्या धाम स्थित हनुमानगढ़ी में विशेष अनुष्ठानों के साथ विविध आयोजन होंगे। साथ ही वर्ष भर में एक बार खुलने वाली तिजोरी के आभूषणों से बजरंगबली का भव्य श्रृंगार भी किया जाएगा। रविवार की रात 12 बजे होने वाले कार्यक्रम के बाद हनुमान जी महाराज का षाडेशोपचार पूजन, अभिषेक आदि भी होगा। इसी के साथ जनपद के एक हजार से भी अधिक हनुमानजी के मंदिर में भी पूजन-अर्चन होना है।
अयोध्या में दीपोत्सव के साथ-साथ हनुमान जयंती का भी उल्लास छलक रहा है। रविवार को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी में विशेष अनुष्ठानों के साथ विविध आयोजन होंगे। हनुमान जयंती पर सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में वर्ष में केवल एक बार ही हनुमान जी की तिजोरी खुलती है। तिजोरी से निकलने वाले आभूषणों से हनुमान जी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा।
सागरिया पट्टी के महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी संजय दास बताते हैं कि भगवान राम के लंका विजय के बाद अयोध्या लौटने से एक दिन पूर्व ही हनुमान जी उनके आगमन की सूचना लेकर अयोध्या पहुंच गए थे। भगवान राम के अयोध्या आगमन की इतनी खुशी थी कि ऐसे लग रहा था कि मानो अयोध्या का नया जन्म हुआ है। हनुमान जयंती पर्व का महत्व इसलिए भी खास हो जाता है। हनुमान जयंती का पर्व पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। हनुमानगढ़ी को रंग बिरंगी लाइटों, झालरों से रोशन किया जाता है।