जसपुर: गरीबों के भी कर दिए राशन कार्ड निरस्त

जसपुर, अमृत विचार। उपजिलाधिकारी से राशन कार्ड निरस्त किये जाने की शिकायत करने आयीं महिलाओं को बैरंग लौटना पड़ा। जसपुर क्षेत्र के गांव निजामगढ़ मनोरथपुर थर्ड के गरीब-मजदूर व बेसहारा लोगों के राशन कार्ड काफी संख्या में निरस्त किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। राशनकार्ड निरस्त होने से संबंधित परिवारों को पिछले कई …
जसपुर, अमृत विचार। उपजिलाधिकारी से राशन कार्ड निरस्त किये जाने की शिकायत करने आयीं महिलाओं को बैरंग लौटना पड़ा। जसपुर क्षेत्र के गांव निजामगढ़ मनोरथपुर थर्ड के गरीब-मजदूर व बेसहारा लोगों के राशन कार्ड काफी संख्या में निरस्त किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
राशनकार्ड निरस्त होने से संबंधित परिवारों को पिछले कई माह से राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण उन्हें मजबूरी में बाजार से महंगा राशन खरीदना पड़ रहा है, जिससे वे अत्यधिक परेशान हैं। वे अपने निरस्त राशन कार्डों को बहाल करने की मांग को लेकर आपूर्ति कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, खंड विकास कार्यालय व जन प्रतिनिधियों के पास चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। तहसील दिवस पर भी प्रभावित महिलाओं ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।
समस्या का समाधान न हो पाने पर कुछ प्रभावित महिलाएं अपनी समस्या को लेकर पुनः उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा से मिलने मिलने पहुंची। लेकिन, अवकाश पर होने के कारण उन्हें उपजिलाधिकारी नहीं मिल पायीं। जिस कारण अपनी फरियाद लेकर महिलाएं मायूस होकर बैरंग लौट गईं। गरीब महिलाओं का कहना था कि उनके जेब में घर जाने के लिए पैसे तक नहीं हैं।
एसडीएम कार्यालय पहुंची प्रभावित महिलाओं में राजो देवी, नाजमा, शायरा परवीन, नसीम जहां, मेहताब जहां, मौसम जहां, संजीदा बेगम, शाहना, ऊषा देवी, जाफरी, आबिदा, सकीना, भूरी, कनीज बेगम, नाजरीन, रेशमा व तबस्सुम जहां आदि शामिल थीं ।