बाराबंकी: जिला प्रशासन ने तीन और गैंगस्टर की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति की कुर्क

बाराबंकी। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को तीन और गैंगस्टर की 2 करोड़ 3 लाख की कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली है। आरोप है कि गैंग लीडर और उसके साथ ही संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए धोखाधड़ी जालसाजी हत्या आदि अपराधों में लिप्त हैं। यूपी गैंगस्टर एक्ट के गैंग लीडर निर्मल …
बाराबंकी। जिला प्रशासन ने शुक्रवार को तीन और गैंगस्टर की 2 करोड़ 3 लाख की कीमत की संपत्ति कुर्क कर ली है। आरोप है कि गैंग लीडर और उसके साथ ही संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए धोखाधड़ी जालसाजी हत्या आदि अपराधों में लिप्त हैं।
यूपी गैंगस्टर एक्ट के गैंग लीडर निर्मल सिंह पुत्र कुँवर बहादुर सिंह निवासी बल्हावापुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी व गैंग सदस्य , शिव कुमार सिंह पुत्र राम अभिलाष सिंह निवासी पूरे जबर मजरे हकामी थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी, हरविन्दर सिंह पुत्र सत्यनाम सिंह निवासी उसरा औसेरगढ़ थाना दरियाबाद बाराबंकी द्वारा संगठित गिरोह बनाकर अर्थिक, भौतिक लाभ हेतु धोखाधड़ी, जालसाजी, हत्या आदि आपराधिक कृत्य कारित कर अवैध तरीके से धनोपार्जन कर स्वयं एवं परिजनों के नाम अवैध चल, अचल सम्पत्ति अर्जित की गई थी।
अभियुक्तगणों के परिजनों के नाम ग्राम थलवारा थाना सुबेहा में स्थित भूमि की कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 68 लाख रुपये,पूरे पण्डित मजरे थलवारा थाना सुबेहा स्थित मकान व पोल्टी फार्म की कुल कीमत लगभग 35 लाख रूपये है। इनमें से निर्मल सिंह के ऊपर 4 तथा शिव कुमार सिंह पर तीन मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:-शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक की ED ने 11.35 करोड़ रुपये की संपत्ति की कुर्क