देहरादून: कूड़ा निस्तारण की शिकायत के लिए हाईकोर्ट ने जारी की ईमेल आईडी

देहरादून: कूड़ा निस्तारण की शिकायत के लिए हाईकोर्ट ने जारी की ईमेल आईडी

देरहादून, अमृत विचार। अब बाहर कूड़ा फेकना लोगों को भारी पड़ेगा। हाईकोर्ट ने कूड़े की शिकायतों के निपटारे के लिए ईमेल आईडी जारी कर दी है। अगर आपके आसपास भी कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा है तो इस ई-मेल आईडी पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हाईकोर्ट के आदेश के तहत 48 घंटे के …

देरहादून, अमृत विचार। अब बाहर कूड़ा फेकना लोगों को भारी पड़ेगा। हाईकोर्ट ने कूड़े की शिकायतों के निपटारे के लिए ईमेल आईडी जारी कर दी है। अगर आपके आसपास भी कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा है तो इस ई-मेल आईडी पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हाईकोर्ट के आदेश के तहत 48 घंटे के भीतर मंडलायुक्तों को इन शिकायतों का निपटारा करना होगा। कूड़ा निस्तारण के लिए हाईकोर्ट की ओर से इस solidwastecomplaint@uk.gov.in ईमेल आईडी पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।

हाईकोर्ट नैनीताल ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाने, जहां-तहां बिखरे प्लास्टिक कचरे का निस्तारण करने के मामले में दायर जनहित याचिका की सुनवाई के बाद बुधवार को आदेश जारी किया था। इसमें एक ई-मेल आईडी जारी की गई थी, जिस पर आने वाली कूड़े की शिकायतों को दोनों मंडलायुक्तों को 48 घंटे के भीतर निस्तारित करना होगा।

वहीं, निकायों को पुराने कचरे के निस्तारण का भी अंतिम मौका दिया गया है, जिसके बाद अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद बृहस्पतिवार को शासन से लेकर शहरी विकास निदेशालय तक काफी हलचल नजर आई। सचिव शहरी विकास के नेतृत्व में मॉनिटरिंग को समिति का गठन किया गया है। अब सचिव से लेकर शहरी विकास निदेशक, अपर निदेशक और विभागीय अधिकारी निकायों में जाएंगे। कूड़ा निपटारे का निरीक्षण करेंगे। जहां कमियां होंगी, उन्हें दूर करेंगे।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब सचिव शहरी विकास की अध्यक्षता में समिति बनी है। सभी अधिकारी स्थानीय निकायों और उनके कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था मौके पर जाकर देखेंगे। ईमेल आईडी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाएगा। – नवीन पांडेय, निदेशक, शहरी विकास

ताजा समाचार

UP Board का रिजल्ट जल्द होगा जारी, टाइट सिक्योरिटी के बीच होंगी कॉपी चेक
कानपुर में ATM से फ्रॉड करने वाले दो शातिर गिरफ्तार; आयरन प्लेट-कील और कार्ड बदलकर करते वारदात, ये लोग रहते टारगेट...
Pakistan : इमरान खान की पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर महत्वपूर्ण सुरक्षा बैठक का किया बहिष्कार 
Barabanki News : संभल में प्रतिबंध के बाद छिड़ी बहस, बाराबंकी में सालार मसूद गाजी के पिता की दरगाह, अब यहां का मेला लगेगा या नहीं?
Bareilly: संपत्ति के लिए भतीजा बना हत्यारा! सगे चाचा के मारी गोली फिर निर्दोषों को फंसाने की रची साजिश
पाकिस्तान में हुए हालिया आतंकी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा अलर्ट जारी