बरेली: डॉक्टर को वीआईपी सुविधाएं, कोरोना मरीज डस्टबिन में फेंक रहे नाश्ता

बरेली, अमृत विचार। सरकार भले ही कोविड अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा करे, लेकिन यहां के ज्यादार अस्पताल बदइंतजामी का शिकार हैं। इसका खामियाजा सबसे ज्यादा 300 बेड अस्पताल के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है, यहां मरीजों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है। कोविड वार्ड में भर्ती डॉक्टर को …

बरेली, अमृत विचार। सरकार भले ही कोविड अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा करे, लेकिन यहां के ज्यादार अस्पताल बदइंतजामी का शिकार हैं। इसका खामियाजा सबसे ज्यादा 300 बेड अस्पताल के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है, यहां मरीजों के साथ दोहरी नीति अपनाई जा रही है।

कोविड वार्ड में भर्ती डॉक्टर को जहां फल, दूध से लेकर बिसलेरी का पानी वा खाने की वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं, वहीं मरीज नाश्ता डस्टबिन में फेंकने को मजबूर हैं। खाना तक समय से नहीं मिल रहा। यह आलम तब है जब सीएमओ लापरवाही उजागर होने पर खाना सप्लाई करने वाली फर्म को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर चुके हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करने के साथ वीडियो वायरल कर अस्पताल की पोल खोल दी है।

ताजा समाचार