श्रीकांत त्यागी नोएडा जेल से रिहा, ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से की थी हाथापाई

श्रीकांत त्यागी नोएडा जेल से रिहा, ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से की थी हाथापाई

नोएडा। नोएडा की एक सोसायटी में महिला की पिटाई करने के आरोप में जेल में बंद राजनेता श्रीकांत त्यागी बृहस्पतिवार को रिहा हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि नौ अगस्त से ग्रेटर नोएडा में स्थित लक्सर जेल में बंद श्रीकांत को कुछ ही दिन पहले इलाहाबाद उच्च …

नोएडा। नोएडा की एक सोसायटी में महिला की पिटाई करने के आरोप में जेल में बंद राजनेता श्रीकांत त्यागी बृहस्पतिवार को रिहा हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। गौरतलब है कि नौ अगस्त से ग्रेटर नोएडा में स्थित लक्सर जेल में बंद श्रीकांत को कुछ ही दिन पहले इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जमानत दी, जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया है।

यह भी पढ़ें- UP: बिल्डरों की जब्त संपत्ति की ई-नीलामी में सिर्फ एक आवेदन आया, तारीख बढ़ी

जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘उन्हें (बृहस्पतिवार की) शाम को कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद रिहा किया गया।’’ सफेद कुर्ता-पायजामा और काली सदरी पहने 34 वर्षीय त्यागी शाम करीब साढ़े छह बजे जेल से निकले और नोएडा सेक्टर 93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में अपने घर पहुंचे।

उनके परिवार ने मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए त्यागी समुदाय को धन्यवाद दिया। समुदाय के सदस्यों ने त्यागी के समर्थन में पंचायत की थी और अगस्त में उनकी गिरफ्तारी के बाद सोसायटी के बाहर प्रदर्शन करके उनकी रिहाई तथा उनके खिलाफ लागू गुंडा कानून को वापस लेने की मांग की थी। उनकी पत्नी अनु त्यागी ने कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं और उनके स्वागत में घर में मिठाइयां मंगवायी हैं।

हम पूरे उत्साह से दीवाली मनाएंगे।’’ त्यागी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोमवार को जमानत दी। न्यायमूर्ति सुरेन्द्र सिंह ने गुंडा कानून में त्यागी को जमानत दी। राजनेता के वकील ने जमानत अर्जी के पक्ष में दलील दिया था कि ‘राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उन्हें फर्जी मामले में फंसाया गया है।’’

न्यायमूर्ति सिंह ने कहा, ‘‘मुकदमे के तथ्यों और परिस्थितियों, आरोपों की प्रकृति और अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, लेकिन मामले के गुण-दोष पर टिप्पणी किए बगैर, इस अदालत का विचार है कि आवेदक जमानत पाने योग्य है।’’ राजनीति में सक्रिय और सत्तारूढ़ भाजपा से जुड़े होने का दावा करने वाले त्यागी नोएडा सेक्टर 93बी में स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला से हाथापाई कर रहे थे। पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी थी।

यह भी पढ़ें- गौतम बुद्ध नगर: कार में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

ताजा समाचार