तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सभी वर्गों से करेंगे बातचीत राहुल: उत्तम

तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सभी वर्गों से करेंगे बातचीत राहुल: उत्तम

हैदराबाद। कांग्रेस सांसद और पूर्व तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन एन उत्तम कुमार रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 अक्टूबर से 07 नवंबर तक अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सिलसिले में तेलंगाना प्रवास के दौरान सभी वर्गों के लोगों के साथ बातचीत करेंगे। तेलगु राज्यों (आन्ध्र प्रदेश और …

हैदराबाद। कांग्रेस सांसद और पूर्व तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन एन उत्तम कुमार रेड्डी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 अक्टूबर से 07 नवंबर तक अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के सिलसिले में तेलंगाना प्रवास के दौरान सभी वर्गों के लोगों के साथ बातचीत करेंगे। तेलगु राज्यों (आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना) के कांगेस समन्वयक रेड्डी ने यहां गांधी भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि राहुल गांधी की जारी यात्रा को समाज के सभी वर्गों से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और अब आंध्र प्रदेश में यह पदयात्रा ऐतिहासिक और काफी यादगार रही है तथा यह तेलंगाना में भी महत्वपूर्ण और सफल होगी। उन्होंने कहा कि रविवार को तेलंगाना में भारत जोड़ों यात्रा के स्वागत के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे है। राहुल गांधी के राज्य में प्रवास के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की भी व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढ़ें – खड़गे को 26 अक्टूबर को सौंपा जाएगा निर्वाचन प्रमाणपत्र, संभालेंगे उसी दिन पदभार