सिंगर ने बेबी बंप फ्लांट करते नहीं शेयर की फोटो तो हुईं ट्रोल, करना पड़ा ये काम
मुंबई। सेलिब्रिटीज कब किस बात को लेकर ट्रोल होने लगें कुछ पता नहीं होता। साउथ की जानी मानी सिंगर चिन्मयी श्रीपदा मां बनने के बाद सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने ट्विंस बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोलर्स का कहना था कि चिन्मयी सेरोगेसी के जरिए मां …
मुंबई। सेलिब्रिटीज कब किस बात को लेकर ट्रोल होने लगें कुछ पता नहीं होता। साउथ की जानी मानी सिंगर चिन्मयी श्रीपदा मां बनने के बाद सुर्खियों में हैं। उन्होंने अपने ट्विंस बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। ट्रोलर्स का कहना था कि चिन्मयी सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं। ट्रोलर्स ने ऐसा इसलिए कहा कि क्योंकि सिंगर ने बेबी बंप फ्लांट करते हुए उन्होंने एक भी तस्वीर नहीं शेयर की थीं।
ये भी पढ़ें:-थिएटर सुपरस्टार नटी बिनोदिनी की बनेगी बायोपिक, कंगना रनौत निभाएंगी किरदार
सिंगर ने शेयर की तस्वीर
लगता है ट्रोलर्स की बातें चिन्मयी को चुभ गईं। हाल ही में सिंगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पिक्चर शेयर कीं, जिसमें वो अपना बेबी बंप फ्लांट करते हुए दिख रही हैं। ये फोटो उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि सिर्फ यही एक फोटो है, जो मैंने प्रेंग्नेंसी के दौरान क्लिक की थी। जब वह आठ महीनें की प्रेग्नेंट थीं यानी 32वें हफ्ते की फोटो है।
सिंगर ने वीडियों शेयर कर कही ये बात
सिंगर चिन्मयी ने फोटो साझा करने के बाद एक वीडियो भी शेयर किया है। विडियो में वह कहती हैं कि मैंनें अपने प्रेग्नेंसी के 32 वें हफ्ते के दौराने की तस्वीर इसलिए शेयर की है क्योंकि अब मुझे पछतावा हो रहा है कि मैंने बेबी बंप फ्लांट के दौरान की फोटोज क्यों नहीं ली।
ये भी पढ़ें:-एक्ट्रेस वैशाली आत्महत्या मामले में डाटा रिकवरी के बाद होगी कार्रवाई : MP गृह मंत्री