बरेली: तेज रफ्तार बस ने युवक को मारी टक्कर, हालत गंभीर

बरेली,अमृत विचार। तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। ये भी पढ़ें:-बरेली: ग्राम पंचायत में …
बरेली,अमृत विचार। तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: ग्राम पंचायत में तैनात महिला मेट ने की ब्लाक कर्मी घोषित करने की मांग, दिया ज्ञापन
थाना मीरगंज क्षेत्र के ललितपुर मोहल्ले के रहने वाले 35 ज्ञानदीप ने बताया मीरगंज अड्डे के पास रोड क्रॉस कर रहा था तभी प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं प्राइवेट बस को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया।
ये भी पढ़ें:-बरेली: आईआईटी मुंबई से कुतुबखाना पुल की डिजाइन पास, आज से शुरू हो सकता है निर्माण कार्य