बरेली: निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा

बरेली: निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर में आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक हुई। प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद हैदर व जिला प्रभारी एडवोकेट सुनीता गंगवार सहित जिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं ने मिलकर नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंका। बुधवार को जिला प्रभारी एवं प्रांत उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम सरकार बनाने का मौका खो …

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर में आम आदमी पार्टी की समीक्षा बैठक हुई। प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद हैदर व जिला प्रभारी एडवोकेट सुनीता गंगवार सहित जिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं ने मिलकर नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंका। बुधवार को जिला प्रभारी एवं प्रांत उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हम सरकार बनाने का मौका खो चुके हैं , लेकिन नगर निगम के चुनाव में निकाय सरकार बनाने के लिए मेहनत करेंगे।

सुनीता गंगवार ने कहा कि आप में अच्छे ईमानदार सेवाभाव से ओतप्रोत प्रत्याशियों की आवश्यकता है जो चुनाव को कमाने का जरिया समझें, वह आप के टिकट से चुनाव न लड़ें। सुनीता गंगवार ने कहा कि प्रत्याशियों को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि भाजपा सरकार हर तरीके के हथकंडे अपनाती है।

आम जनता को नगर निगम के चुनाव के लिए झाड़ू के चिन्ह के लिए प्रेरित करना है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष मोहम्मद हैदर ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए जी जान से जुटने को कहा। साथ ही बोले इस बार निकाय चुनाव में सबको झाड़ू चलानी है, जिससे हम भ्रष्टाचार की गंदगी को दूर कर एक स्वच्छ वातावरण तैयार कर सकें। जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने वार्ड प्रत्याशियों को प्रांत अध्यक्ष के हाथों से आवेदन पत्र दिलवाकर उनका स्वागत करवाया।

ये भी पढ़ें-  बरेली: कार की डिलीवरी देने जा रहे चालक ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, सांसद ने पकड़वाया