गड़बड़झाला : 2018 में खरीदे गए सामान का अभी तक नहीं हुआ भुगतान

गड़बड़झाला : 2018 में खरीदे गए सामान का अभी तक नहीं हुआ भुगतान

अमृत विचार चित्रकूट। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आशुतोष कुमार ने मऊ ब्लाक के मनका छितैनी गांव की पूर्व प्रधान सरस्वती और तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी रामकुमार को मऊ स्थित हार्डवेयर की दुकान की सामग्री का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा न किए जाने पर दोनों को गबन का दोषी …

अमृत विचार चित्रकूट। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) आशुतोष कुमार ने मऊ ब्लाक के मनका छितैनी गांव की पूर्व प्रधान सरस्वती और तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी रामकुमार को मऊ स्थित हार्डवेयर की दुकान की सामग्री का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा न किए जाने पर दोनों को गबन का दोषी माना जाएगा और उनसे वसूली की प्रक्रिया की जाएगी।

सहायक विकास अधिकारी के अनुसार, मऊ स्थित शंकर हार्डवेयर के उदित नारायण तिवारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से शिकायत की थी कि उसकी दुकान से 2017-18 खरीदे गए सामान रूलर सीट व पाइप दरवाजे का अवशेष भुगतान नहीं किया गया है।

उन्होंने पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह के अंदर भुगतान संबंधी पत्रावली उनके कार्यालय में उपलब्ध कराएं। उन्होने आगाह किया है कि ऐसा न किए जाने पर यह माना जाएगा कि इस सामग्री का भुगतान अन्य फर्मों के नाम पर कर लिया गया है। अवशेष धनराशि को गबन मानते हुए वसूली की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। बताया जाता है कि सचिव इस समय ब्लाक कर्वी में तैनात हैं।

यह भी पढ़ें:- घोटाला : स्वास्थ्य विभाग में उपकरणों की खरीद में हुआ है बड़ा गोलमाल