दिल्ली के नए मंत्री होंगे राजकुमार आनंद, केजरीवाल सरकार ने एलजी को भेजा नाम

दिल्ली के नए मंत्री होंगे राजकुमार आनंद, केजरीवाल सरकार ने एलजी को भेजा नाम

नई दिल्ली। राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद दिल्ली में केजरीवाल सरकार के नए मंत्री का नाम लगभग तय हो चुका है। पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद केजरीवाल सरकार में नए मंत्री हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने एलजी को राजकुमार आनंद का नाम भेज दिया है। ये भी …

नई दिल्ली। राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद दिल्ली में केजरीवाल सरकार के नए मंत्री का नाम लगभग तय हो चुका है। पटेल नगर से विधायक राजकुमार आनंद केजरीवाल सरकार में नए मंत्री हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि केजरीवाल ने एलजी को राजकुमार आनंद का नाम भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- दीवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल और 200 रुपये जुर्माना हो सकता है: गोपाल राय

बौद्ध धम्म दीक्षा को लेकर एक कार्यक्रम में दिल्ली के तत्कालीन समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम शामिल हुए। दिल्ली में 5 अक्टूबर को आयोजित हुए इस कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।

बता दें कि इस कार्यक्रम में दिलाई गई शपथ को लेकर बड़ा बवाल हो गया जिसमें हिंदू देवी-देवता और मूर्ति पूजा न करने की शपथ दिलाई गई थी. हिंदू देवी-देवताओं के बहिष्कार की प्रतिज्ञा ली गई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को साझा किया गया। हंगामा बढ़ने पर 9 अक्टूबर को राजेंद्र पाल गौतम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपना इस्तीफा भेज दिया।

कौन हैं राजकुमार आनंद?
राजकुमार आनंद को साल 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पटेल नगर से टिकट दिया गया था। करीब 61 फीसदी वोटों के साथ राजकुमार ने चुनाव जीत हासिल की। मंत्री पद की दौड़ में राजकुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है। जाटव समाज से आने वाले राजकुमार आनंद पार्टी के प्रमुख चेहरे में से एक हैं और अरविंद केजरीवाल के करीबी भी माने जाते हैं। राजकुमार आनंद ने यूपी से अपनी पढ़ाई पूरी की। पॉलिटिकल से एमए किया है। इनकी पत्नी वीना आनंद भी 2013 में विधायक रह चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- SpiceJet का दिवाली तोहफा, पायलटों की वेतन में की बढ़ोत्तरी

ताजा समाचार

Kanpur में यौन शोषण का मामला: ACP मोहसिन की पीएचडी की एनओसी निरस्त, पुलिस मुख्यालय के अफसरों के आदेश पर दर्ज कराएंगे बयान
Unnao में सड़क हादसा: एक्सप्रेस-वे पर पलटा लोडर, 26 दर्शनार्थी हुए घायल, खाटू श्याम व मेंहदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे थे
छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से कार सवार चार युवक जिंदा जले
Lucknow News: बुजुर्ग के पेट से निकला 8 किलो का ट्यूमर, केजीएमयू के डॉक्टरों ने की सफल सर्जरी
‘अप्राकृतिक यौन संबंध’ बनाने से महिला ने किया इनकार तो युवक ने कर दिया रेप, जानें पूरा मामला
Kanpur में साइबर ठग गिरफ्तार: लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे, एक आरोपी मदरसे का मौलाना तो दूसरा निकला इंजीनियर