बहराइच: रिश्वत मांगने वाले शाखा प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर का हुआ ट्रांसफर

बहराइच। जिले ने जरवल में स्थित इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर पर केसीसी रिनिवल और बिना केसीसी के ही महिला के कार्ड बनाने वाले घूस मांगने और मारपीट करने का आरोप था। इसकी शिकायत मुख्य कार्यालय चेन्नई की गई थी। मुख्य मैनेजर ने जांच की। इसके बाद दोनों को सजा देते हुए स्थानांतरण …

बहराइच। जिले ने जरवल में स्थित इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर पर केसीसी रिनिवल और बिना केसीसी के ही महिला के कार्ड बनाने वाले घूस मांगने और मारपीट करने का आरोप था। इसकी शिकायत मुख्य कार्यालय चेन्नई की गई थी। मुख्य मैनेजर ने जांच की। इसके बाद दोनों को सजा देते हुए स्थानांतरण कर दिया है।

जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला लालन टोला निवासी एसके श्रीवास्तव पुत्र जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव किसान हैं। किसान का किसान क्रेडिट कार्ड संचालित है। इस वर्ष केसीसी कार्ड रिनिवल के लिए किसान ने इलाहाबाद इंडियन बैंक के फील्ड ऑफिसर ओम धवन को दिया। लेकिन कई दिनों तक फील्ड ऑफिसर द्वारा मामले में टाल मटोल किया गया। इसके बाद 14 अक्टूबर को पुनः किसान फील्ड ऑफिसर से मिला। जिस पर अधिकारी ने कहा कि केसीसी रिनिवल के लिए 10 प्रतिशत घूस लगेगा।

घूस देने से मना करते हुए किसान ने वरिष्ठ प्रबंधक से शिकायत की। इसके अलावा किसान अमन कुमार ने केसीसी बनवाया भी नहीं। इसके बाद भी उसके माता के नाम केसीसी शो कर रहा है। इसका विरोध करने पर फील्ड ऑफिसर द्वारा मारपीट की गई। दोनो किसानों ने महाप्रबंधक चेन्नई,मंडल प्रबंधक सीतापुर को शिकायती पत्र भेजा था।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए सोमवार को जोनल मैनेजर अभिषेक कुमार पहुंचे थे। उन्होंने किसानो का बयान दर्ज किया था। इसके बाद जोनल चीफ मैनेजर अभिषेक ने शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार श्रीवास्तव को सुजौली और फील्ड ऑफिसर ओम धवन को हटाते हुए बौंडी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:-बैंक में सेंधमारी : खाते से ट्रांसफर होने लगे 150 करोड़ रूपये