सास और दामाद को पुलिस ने दबोचा, 10 दिन से थे फरार..आज ही होने वाली थी बेटी की शादी
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया था। मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी, लेकिन शादी से महज कुछ दिन पहले ही लड़की का होने वाला दूल्हा उसकी मां के साथ भाग गया था। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। काफी समय से लापता चल रहे दामाद राहुल और सास अनीता देवी आज यानि 16 अप्रैल को अचानक अलीगढ़ के दादों थाने पहुंच गए। जिसके बाद दोनों को पुलिस ने दबोच लिया। बता दें कि दोनों 6 अप्रैल को फरार हुए थे।
दरअसल, दादों थाना क्षेत्र में ही राहुल का घर स्थित है। पुलिस का कहना है कि दोनों को अब मडराक थाने ले जाया जाएगा, जहां अनीता देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। आगे की कार्रवाई के लिए उनके बयान दर्ज कराकर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानिए क्या है मामला?
फरार होने के बाद दुल्हन के पिता जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी तीन लाख रुपये और पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषण लेकर युवक के साथ भाग गई। उन्होंने कहा था कि युवक के साथ उनकी बेटी का 16 अप्रैल को विवाह था और इसके लिए यह जेवरात बनवाए गए थे।
जितेंद्र कुमार ने कहा, "मेरी पत्नी हमारी बेटी के मंगेतर से घंटों बात करती थी, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि यह इस तरह खत्म होगा। उसने हमें बर्बाद कर दिया है।" महिला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है। युवक पड़ोसी गांव का निवासी है। युवक रविवार सुबह अपने पिता से यह कहकर घर से निकला कि "कोई भी उससे संपर्क करने की कोशिश न करे क्योंकि वह एक लंबी यात्रा पर जा रहा है।" उसके पिता ने दुल्हन के परिवार से संपर्क किया, लेकिन पाया कि युवक वहां नहीं था - और न ही युवती की मां। इसके बाद युवक के पिता ने मडराक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बता दें कि 16 अप्रैल को राहुल की शिवानी से शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही राहुल अपनी सास को लेकर घर से भाग गया। शिवानी और उसके पिता ने इस घटना के बाद अनीता देवी से अपने सभी संबंध खत्म कर दिए हैं। उनका कहना है कि अनीता की वजह से उनकी बेइज्जती हुई है, और अब उनका उससे कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें- बेटी के शादी से पहले दामाद के साथ फरार हुई सास, 2.5 लाख कैश और ज्वेलरी लेकर गायब
