लखीमपुर पहुंचे डीजी के निर्देश...अग्निशमन यंत्रों व उपकरणों का करते रहें परीक्षण
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस महानिदेशक अग्निशमन व आपात सेवा विभाग आदित्य मिश्रा बुधवार को लखीमपुर पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन कार्यालय का निरीक्षण किया। अफसरों को आदेश दिए कि अग्निशमन यंत्रों व उपकरणों का समय-समय पर डेमो परीक्षण जरूर करें, ताकि उपकरण और यंत्र चालू हालत में रहें।
दोपहर करीब 12 बजे लखीमपुर पहुंचे डीजी आदित्य मिश्रा सबसे पहले अग्निशमन केंद्र पहुंचे और निरीक्षण किया गया। वाहनों का रखरखाव, कार्यालयों की साफ-सफाई, उपकरणों का रखरखाव आदि व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है। अग्निशमन यन्त्रों व उपकरणों की किसी भी समय आवश्यकता पड़ सकती है। इसलिए उपकरणों का समय-समय पर डेमो परीक्षण करने व नियमित रूप से चेक कर सही अवस्था में उन्हें रखे।। साथ ही साथ बिजली के तारों से शार्ट-सर्किट से होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली के तारों को सही कराएं।
फायर स्टेशनों के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत यदि कोई आगजनी की घटना होती है तो उसे रोकने के लिए कम से कम समय में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य करें। क्षेत्रों में जाकर जनता से बातचीत कर आग की घटनाओं से बचाव के लिए लोगो को जागरूक करें। इस दौरान अग्निशमन केन्द्र पर अग्निशमन उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। डीजी ने जानकारी लेकर अभ्यास को परखा। इस दौरान एसपी संकल्प शर्मा; अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), पवन कुमार गौतम; सीएफओ अक्षय रंजन शर्मा समेत कई पुलिस व अग्निशमन अधिकारी मौजूद रहे।
