Inauguration of primary school classroom : शिक्षा शेरनी का दूध, जो पियेगा वही दहाड़ेगा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki News : प्राथमिक विद्यालय रहमतनगर में महाराणा प्रताप अतिरिक्त कक्षा कक्ष का उद्घाटन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय के संरक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव ने फीता काटकर कक्ष का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस मौके पर विश्वजीत राय, सहायक अभियंता समग्र शिक्षा और नंदन पांडेय जिला समन्वयक भी मौजूद रहे।

विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बीईओ चंद्रशेखर यादव ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को पढ़ाई के समय घरेलू कार्यों में न लगाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वही दहाड़ेगा। विश्वजीत राय ने बताया कि अतिरिक्त कक्ष का निर्माण शासन के निर्देश पर मानकों के अनुरूप किया गया है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह के प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम में कक्षा 3, 4 और 5 के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

साथ ही वर्षभर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम में जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, जिला गाइड कैप्टन रितु अग्निहोत्री, एआरपी सुभाष तिवारी, ग्राम प्रधान किरण देवी और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें:- साजिश या शरारत : एक बार फिर राजधानी में ट्रेन पलटाने की कोशिश, Loco Pilot की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

संबंधित समाचार