सीतापुर: ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार...चोरी की 9 बाइक बरामद
सीतापुर, अमृत विचार। जिले में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को रेउसा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की नौ मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं। गिरफ्तार शातिरों में एक आरोपी तंबौर थाना का हिस्ट्रीशीटर निकला है, जिस पर करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।
अपर पुलिस अधिकारी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किए गए दोनों शातिरों की पहचान तंबौर थाना क्षेत्र के डयोडी ढीह गांव निवासी उदयराज और लखीमपुर जनपद के खमरिया थाना इलाके के मटेहनी हरदेव पुरवा निवासी आरिफ उर्फ विमल के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लखनऊ, सीतापुर, संतकबीरनगर समेत कई जिलों से बाइकें चुराते थे। बाद में नंबर प्लेट, इंजन और चेचिस नंबर मिटाकर उन्हें बेच देते थे। गिरफ्तार उदयराज पर चोरी, हत्या का प्रयास, मादक पदार्थ तस्करी और अवैध शस्त्र अधिनियम सहित करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं। वह तंबौर थाना का हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में युवती को अगवा कर सगे भाइयों सहित पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म: बेहोशी हालत में खेत में पड़ी मिली
