बरेली: स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के फार्म भरने की आखिरी तारीख आज

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की 19 अक्टूबर अंतिम तिथि है। दूसरी बार दो दिन का समय बढ़ाने के बाद भी अभी 30881 परीक्षा फार्म भरना शेष रह गए हैं। उम्मीद है कि अंतिम दिन अधिक संख्या में छात्र फार्म भरेंगे। सबसे अधिक …
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की 19 अक्टूबर अंतिम तिथि है। दूसरी बार दो दिन का समय बढ़ाने के बाद भी अभी 30881 परीक्षा फार्म भरना शेष रह गए हैं। उम्मीद है कि अंतिम दिन अधिक संख्या में छात्र फार्म भरेंगे। सबसे अधिक 21626 फार्म बीए में भरना शेष रह गए हैं। छात्रों को 20 अक्टूबर तक भरे हुए फार्म महाविद्यालय में जमा करने होंगे और महाविद्यालयों को 21 तक ऑनलाइन फार्म स्वीकृत करने होंगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी में नेशनल फार्मेसी वीक शुरू, छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग
परीक्षा फार्म 1 अक्टूबर से भरे जा रहे हैं। पहले 10 अक्टूबर तिथि निर्धारित की गई फिर इसे बढ़ाकर 17 अक्टूबर की गई। उसके बाद 18 व 19 नवंबर का समय दिया गया। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार अब तक 104750 फार्म भरे जा चुके हैं, जबकि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 135631 फार्म भरे गए थे। अब तक बीए में 70765, बीएससी में 25489 व बीकॉम में 8496 परीक्षा फार्म भरे जा चुके थे। इसके अलावा बीए में 32912, बीएससी में 12067 व बीकॉम में 4461 परीक्षा फार्म ऑनलाइन स्वीकृत हुए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: जीआईसी मैदान पर पटाखा बाजार को अनुमति नहीं, व्यापारी लगवा रहे सिफारिश