लक्ष्य बनाकर काम करने पर मिलती है सफलता :रीत सुंदरम

लक्ष्य बनाकर काम करने पर मिलती है सफलता :रीत सुंदरम

चित्रकूट, अमृत विचार । जिला युवा कल्याण अधिकारी रीत सुंदरम ने बच्चों से कहा कि सबको जीवन में लक्ष्य बनाकर काम करना चाहिए। उन्होंने सीख दी कि वे हिंदी, अंग्रेजी और गणित आदि विषयों पर बराबर ध्यान दें, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में खरे उतरें। रीत सुंदरम ने एक कोचिंग संस्थान में एशिया ए डायवर्स कॉंटीनेंट …

चित्रकूट, अमृत विचार । जिला युवा कल्याण अधिकारी रीत सुंदरम ने बच्चों से कहा कि सबको जीवन में लक्ष्य बनाकर काम करना चाहिए। उन्होंने सीख दी कि वे हिंदी, अंग्रेजी और गणित आदि विषयों पर बराबर ध्यान दें, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में खरे उतरें। रीत सुंदरम ने एक कोचिंग संस्थान में एशिया ए डायवर्स कॉंटीनेंट विषय पर निबंध प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में अंजलि गुप्ता को पहला, प्रखर को दूसरा और जाह्नवी को तीसरा पुरस्कार मिला। अंशिका सिंह व राघवेंद्र को सांत्वना पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। कोचिंग संस्थान लक्ष्य इंग्लिश अकादमी में विद्यार्थियों की हौसलाफजाई करते हुए जिला युवा कल्याण अधिकारी ने कहा कि करियर बनाने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक बच्चे को अंग्रेजी और गणित का ज्ञान इतना तो हो कि वह जीवन मे कभी बेरोजगार न रहे। उन्होंने कहा कि सबसे मुख्य बात समय का पाबंद होना है। इस मौके पर संस्थान के निदेशक प्रदीप कुमार, सहायक निदेशक शिवानी गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें-बरेली: छह महीनों में बच्चों को मिलेगा नया विद्यालय, बीडीए शुरू कराएगा स्कूल का निर्माण कार्य