रायबरेली: संचारी रोग और डेंगू की रोकथाम को डीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

रायबरेली: संचारी रोग और डेंगू की रोकथाम को डीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

रायबरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा डीएम माला श्रीवास्तव ने की। बैठक के दौरान डीएम ने संचारी रोग एवं डेंगू से बचाव के लिये नगर व ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि …

रायबरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में मंगलवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा डीएम माला श्रीवास्तव ने की। बैठक के दौरान डीएम ने संचारी रोग एवं डेंगू से बचाव के लिये नगर व ग्रामीण इलाकों में साफ सफाई पर ध्यान देने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया।

उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की उपलब्धता को भी बनाये रखा जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकत्री नियमित रूप से नियमानुसार भ्रमण करें। उन्होंने नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रतिबन्धित प्लास्टिक के प्रयोग को सख्ती से रोका जाए, नालियों आदि में प्लास्टिक अवशेष के जमा हो जाने से मच्छरों की पैदावार बढ़ जाती है, इसे रोका जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बच्चों के बीच साफ सफाई तथा संचारी रोगों से बचाव के उपाय के प्रति उन्हें जागरूक करे।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया कि शहर व ग्रमीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर एण्टी लार्वा का छिड़काव, चूना छिड़काव, फागिंग, साफ-सफाई तथा जल निकासी की समुचित व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। बैठक में सीएमओ डा वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए सात लोगों में तीन युवतियां गुजरात की