बहराइच: किसान बोले 15 वर्ष से तैनाती में हो रही वसूली, सीडीपीओ पर कार्रवाई की उठाई मांग

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जरवल विकास खण्ड परिसर में सम्पन्न हुयी। जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर सीडीपीओ की वर्षो से तैनाती और वसूली में कार्रवाई की मांग को लेकर बीडीओ को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ को सौंपा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत जरवल ब्लॉक …
जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक जरवल विकास खण्ड परिसर में सम्पन्न हुयी। जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर सीडीपीओ की वर्षो से तैनाती और वसूली में कार्रवाई की मांग को लेकर बीडीओ को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ को सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत जरवल ब्लॉक मुख्यालय में मंगलवार को हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहनलाल वर्मा तथा संचालन पुत्ती लाल यादव ने किया। खण्ड विकास अधिकारी जरवल को सम्बोधित ज्ञापन सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव को सौंपा। जरवल में बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपाली सिंह 15 वर्षों से तैनात है। इनके द्वारा क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अवैध धन उगाही की जाती है,जिससे क्षेत्र में नौनिहालों को पुष्टाहार और राशन वितरित नही किया जाता है।
जरवल ब्लॉक में तैनात सफाई कर्मचारी गांव में न जाकर ब्लॉक पर मुख्यालय पर रहते हैं, जिससे गांव में सफाई कार्य प्रभावित होता है। इंडियन बैंक जरवल में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने से दस प्रतिशत की अवैध धन वसूली की जाती है। किसान राम उदित से केसीसी बनवाने के लिए दस प्रतिशत कमीशन की मांग की गई है। जर्जर आदमपुर रेवली तटबंध की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की गई।
जरवल विकासखंड में छुट्टा जानवरों का आतंक है। जिससे किसान रात रात भर जागकर अपनी फसलों को बचाने पर मजबूर हैं। बाढ और बरसात से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे करवाकर किसानों को फसलों का मुआवजा दिलाया जाए और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। जरवल ब्लॉक में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आवास आवंटित कराकर उस में नहीं रहते हैं। ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने शासनादेश से हटकर स्ट्रीट लाइट लगवाई है और ग्राम खुद पंचायतों में ठेकेदारी करते है।
ज्ञापन में सभी बिंदुओं की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है कार्रवाई न होने पर भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ।इस अवसर पर प्रकाश चंद्र वर्मा ,शिव प्रसाद सोनी,संतोष यादव, रामराज सिंह, डा.अमर नाथ, नर्मदे प्रसाद गौतम, महिला प्रकोष्ठ की आरती देवी उषा देवी, फूलचंद वर्मा ,रामकिशोर वर्मा ,राहुल यादव,राम उदित विश्वकर्मा समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-हसीना सरकार का ‘No’ra को No, बांग्लादेशियों को नहीं दिखेंगे फतेही के लटके-झटके