बरेली: डेंगू से बढ़ी कीवी और बकरी के दूध की मांग, डॉक्टरी सलाह के साथ घरेलू नुस्खे भी आजमा रहे लोग

बरेली: डेंगू से बढ़ी कीवी और बकरी के दूध की मांग, डॉक्टरी सलाह के साथ घरेलू नुस्खे भी आजमा रहे लोग

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू का प्रकोप है। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ बकरी के दूध की मांग में भी तेजी आ गई है। मरीज प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए न सिर्फ जेब ढीली कर रहे हैं, बल्कि भ्रम में आकर डॉक्टरी सलाह भी नहीं ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बकरी का दूध 350 …

बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू का प्रकोप है। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ बकरी के दूध की मांग में भी तेजी आ गई है। मरीज प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए न सिर्फ जेब ढीली कर रहे हैं, बल्कि भ्रम में आकर डॉक्टरी सलाह भी नहीं ले रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बकरी का दूध 350 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। कीवी फल के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: हादसे रोकने को सड़क से अवैध कब्जे हटाने की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन

जिले में अब तक 112 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। अस्पतालों में प्रतिदिन तेज बुखार व प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत लेकर मरीज पहुंच रहे हैं, जिनके रैपिड कार्ड में डेंगू पॉजिटिव ही निकलते हैं, फिर भी लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। वैसे तो एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू की पुष्टि होती है, लेकिन प्राथमिक जांच के लिए कार्ड टेस्ट का सहारा लेते हैं।

उसमें पॉजिटिव आते ही मरीज तरह-तरह के नुस्खे प्रयोग में लाने लगते हैं, जिसमें बकरी का दूध और पपीता की पत्ती शामिल है। बकरी के दूध के लिए शहरी क्षेत्र के लोग गांवों का रुख कर रहे हैं। जहां बकरी का दूध प्रति किलो 200 से लेकर 350 रुपये में मिल रहा है। पॉश इलाकों के लोग सैदपुर हॉकिन्स, रामलीला गौटिया, आजमनगर, शहामतगंज समेत अन्य जगहों पर भी बकरी का दूध लेने जाते हैं।

कीवी के दामों में उछाल
बीमारियों में अमूमन लोग फल को अधिक महत्व देते हैं। कुछ चिकित्सक भी कीवी खाने की सलाह देते हैं। डेंगू मरीज कीवी फल को ज्यादा तरजीह देते हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए फल कारोबारी इसका फायदा उठा रहे हैं। बाजार में 50-80 रुपये का एक कीवी मिल रहा है। मंडी में ये फल 30-40 रुपये में मिल रहा है। शहामतगंज के फल विक्रेता नन्हें ने बताया कि रोजाना 10-20 कीवी की खपत हो रही है। आम दिनों के मुकाबले इस समय लोग अधिक मांग कर रहे हैं।

60-80 रुपये प्रति नारियल की हो रही बिक्री
राजेंद्र नगर, डीडीपुरम, सिविल लाइंस स्थित नारियल पानी की दुकानों पर प्रति नारियल के 60-80 रुपये लिए जा रहे हैं। नारियल पानी भी शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिहाज से डेंगू के लिए अच्छा माना जाता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: एडीएम सिटी ने पटाखा दुकानों की जांच कर परखीं व्यवस्थाएं, व्यापारियों में मची खलबली