बरेली: बड़ा बाजार और साहूकारा में सड़क ही पार्किंग, वाहनों की लग जाती हैं लंबी कतारें

बरेली: बड़ा बाजार और साहूकारा में सड़क ही पार्किंग, वाहनों की लग जाती हैं लंबी कतारें

बरेली, अमृत विचार। शहर में कपड़ों का बड़ा बाजार और सराफा के लिए साहूकारा बाजार है। दोनों ही बाजारों में भीड़ रहती है। लोग यहां से हजारों के कपड़े और लाखों के जेवर खरीदकर ले जाते हैं, लेकिन यदि वे वाहन से आएं तो उन्हें खड़ा करने की जगह नहीं मिलती है। रिक्शे से आएं और जब …

बरेली, अमृत विचार। शहर में कपड़ों का बड़ा बाजार और सराफा के लिए साहूकारा बाजार है। दोनों ही बाजारों में भीड़ रहती है। लोग यहां से हजारों के कपड़े और लाखों के जेवर खरीदकर ले जाते हैं, लेकिन यदि वे वाहन से आएं तो उन्हें खड़ा करने की जगह नहीं मिलती है। रिक्शे से आएं और जब तक उतरकर चालक को रुपये देने लगें तो इतनी देर में ही जाम लग जाता है। इससे अन्य लोग परेशान होते हैं, लेकिन इस परेशानी का हल स्थानीय प्रशासन ने नहीं निकाला है। इसलिए वर्षों से लोग जाम के झेलते हुए खरीदारी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में ओपीडी में उमड़ी मरीजों की भीड़, पर्चा काउंटर खाली होने पर मरीजों ने किया हंगामा

बड़ा बाजार में कपड़े की थोक के साथ फुटकर दुकानें हैं। कपड़े की हर वैरायटी के लिए बड़ा बाजार और कटरा बाजार में लोग आते हैं, लेकिन यदि वे दोपहिया वाहन से भी आते हैं तो उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। क्योंकि उसे खड़ा करने के लिए कोई जगह नहीं है। जिस भी दुकान के सामने वह वाहन खड़ा करते हैं, वही दुकानदार उन्हें वाहन हटाने को बोलने लगता है। दुकानदार भी इस बात को मानते हैं कि ग्राहकों के वाहन खड़ा करने की जगह नहीं है।

जगत टाकीज में पार्किंग की जगह है, वहां कुछ दुकानदारों के वाहन खड़े हो जाते हैं, लेकिन जगह नहीं होने से ग्राहकों के वाहन तो सड़क पर ही खड़े होते हैं। बड़ा बाजार से किला थाने तक 12 से 15 फिट चौड़ी सड़क है। व्यापारी मानते हैं कि साहूकारा में ई रिक्शा, और माल लादने वाले रिक्शा और चालक के बीच में सवारी उतारकर वाहन मोड़ने के दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग जाती हैं।

बड़ा बाजार के इकबाल सिंह बाले कहते हैं कि ग्राहक हैं तो वाहन खड़ा करेंगे ही। वे वाहन खड़ा भी कहां करें। कुतुबखाना चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस रहती है। वह अधिकांश रिक्शा और ई रिक्शा को बड़ा बाजार की ओर मोड़ देती। इससे वे बीच रास्ते से जब वाहन मोड़ते हैं तो जाम लगने लगता है।

साहूकारा के संदीप अग्रवाल बताते हैं कि लगभग 14 फिट चौड़ी सड़क है। सड़क के दोनों तरफ लगभग 150 दुकानें होंगी। हालत यह है कि दो वाहन अगल बगल खड़े हो जाएं तो दिक्कत शुरू हो जाती है। बाजार में लाखों के जेवर खरीदने आने वाले लोग वाहनों की चिंता ज्यादा करते हैं।

सुदेश अग्रवाल कहते हैं कि किला थाने के पास स्थाई रूप से सब्जी के ठेले लगने लगे हैं। कुछ लोग सड़क किनारे अपने सामान को रख देते हैं। यह अतिक्रमण है। वे कहते हैं कि दुकान पर ग्राहक आएगा तो वह तो वाहन खड़ा करेगा ही। प्रशासन को पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए।

राजकुमार मेहरोत्रा बताते हैं कि साहूकारा में बूचड़खाने में पार्किंग बनने से क्षेत्र से जाम समाप्त हो जाएगा। लेकिन नगर निगम के अफसर डीएम को बरगला रहे हैं। व्यापार बंधु की बैठक में पार्किंग बनाने का मुद्दा रखा तो निगम के इंजीनियरों ने झूठ बोल कर इसे वेडिंग जोन बता दिया। यदि इस भूमि पर सहभागिता से पार्किंग बन जाए तो सराफा बाजार से जाम खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: 11वें दिन दूर हो ही गई संजय नगर की जलभराव समस्या, लोगों ने ली राहत की सांस