दीपोत्सव की तैयारियां : कमिश्नर ने संभाली कमान, आइसोलेट हुई राम की पैड़ी

दीपोत्सव की तैयारियां : कमिश्नर ने संभाली कमान, आइसोलेट हुई राम की पैड़ी

अमृत विचार, अयोध्या। रामनगरी में होने वाले छठवें दीपोत्सव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी के साथ मंडल के सबसे बड़े अधिकारी कमिश्नर नवदीप रिनवा ने कमान संभालते हुए सोमवार को राम की पैड़ी का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कमिश्नर ने बताया कि राम की पैड़ी के घाटों पर …

अमृत विचार, अयोध्या। रामनगरी में होने वाले छठवें दीपोत्सव की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसी के साथ मंडल के सबसे बड़े अधिकारी कमिश्नर नवदीप रिनवा ने कमान संभालते हुए सोमवार को राम की पैड़ी का निरीक्षण किया।

व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद कमिश्नर ने बताया कि राम की पैड़ी के घाटों पर अब तक 15 लाख दीपक के अलावा तेल व बाती पहुंच चुकी है। दीपोत्सव पर राम की नगरी को दुल्हन की तरह सजाने का भी काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इधर, सुरक्षा की दृष्टि से राम की पैड़ी को आइसोलेट किया जा रहा है।

कमिश्नर नवदीप रिनवा ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव गत वर्षों की अपेक्षा अधिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। दीयों की संख्या बढ़ने के साथ ही वॉलिंटियर्स की संख्या भी बढ़ी है।

विश्वविद्यालय के 22 हजार वॉलंटियर्स मिलकर 17 लाख दीपक जलाएंगे। दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि वालंटियर्स को बिना कार्ड के स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी वालंटियर्स द्वारा दीपोत्सव पहचान-पत्र को व्हाट्सअप व फेसबुक पर शेयर करना प्रतिबन्धित है।

ऐसा करने पर प्रवेश कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा। नोडल अधिकारी ने कहा कि पूरी सावधानी के साथ दीए जलाने हैं। कॉटन परिधान में उपस्थित रहना होगा। छात्राएं दीपोत्सव के दिन बालों का जुड़ा बनाकर रहेंगी।

कुलपति ने भरा जोश, कहा-रिकॉर्ड तोड़ना है

डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में सोमवार को अपराह्न दीपोत्सव समिति के समन्वयकों एवं सदस्यों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर से प्रात: 10 बजे घाटों पर आवासीय परिसर के वालंटियर्स द्वारा दीए लगाने का कार्य प्रारम्भ कर देंगे। 22 व 23 अक्टूबर से सभी 20 हजार वालंटियर्स दीपोत्सव स्थल पर तैनात रहेंगे।

वहीं विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में दीपोत्सव वालंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने वालंटियर्स में जोश भरते हुए कहा कि अनुशासन में रहकर पुन: पिछला दीपोत्सव रिकार्ड तोड़ना है।

यहां होंगी रामलीला व अन्य कार्यक्रम

  • रामकथा पार्क
  • नया घाट स्थित भजन संख्या स्थल
  •  बड़ी देवकाली
  • गुप्तार घाट

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: छठे दीपोत्सव में सहभागिता करने वाले वालंटियर को अवध विश्वविद्यालय में दी गई ट्रेनिंग

ताजा समाचार

Stock Market: विदेशी कोष की निकासी के कारण शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट
रायबरेली: श्रमिक की ईंट से कूचकर हत्या, एक सप्ताह में दो हत्याओं से ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर लगाया जाम
Rupee VS Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे की गिरावट के साथ 85.83 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
कानपुर में किशोरी की प्रताड़ना में मॉल संचालक पर रिपोर्ट: छेड़छाड़, मारपीट व चौथी मंजिल से फेंकने का आरोप
कानपुर में शोहदे के हौसले बुलंद: सरेराह महिला से की अश्लीलता, विरोध करने पर मारपीट कर फाड़े कपड़े
Jaunpur News: करंट लगने से दलित दंपती की मौत, खेत मालिक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला